48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Honor View20 हुआ लॉन्च

48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Honor View20 हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Honor View20 की खासियत इसका ग्लास बैक, टेक्सचर्ड पैटर्न डिज़ाइन, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो कि ToF 3D कैमरा के साथ आता है और साथ ही स्क्रीन पंच होल डिस्प्ले भी इसे खास लुक देती है।

चीन में पिछले महीने Honor V20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद ऑनर ने भारत में डिवाइस का ग्लोबल वर्ज़न Honor View20 आज लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका ग्लास बैक, टेक्सचर्ड पैटर्न डिज़ाइन, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो कि ToF 3D कैमरा के साथ आता है और साथ ही स्क्रीन पंच होल डिस्प्ले भी इसे खास लुक देती है।

Honor View 20 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 37,999 रखी गई है, वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 45,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 30 जनवरी 12:00 AM से अमेज़न इंडिया और ऑनर के ई-कॉमर्स पोर्टल hihonor.in पर उपलब्ध हो जाएगा। यह स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल पर ऑफलाइन भी सेल किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor View20 में 6.4 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2310×1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.25:9 है।

यह स्मार्टफोन किरिन 980 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि 7nm प्रोसेस पर बनाया गया है और यह इस चिपसेट को Huawei Mate 20 Pro और Honor Magic 2 में भी देखा गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

View20 में 48 मेगापिक्सल का (Sony IMX586 सेंसर) मुख्य कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और इसके साथ दूसरे 3D TOF (टाइम-ऑफ़-फ्लाइट) सेंसर को शामिल किया गया है जिसका उपयोग 3D एप्लीकेशंस और ऑब्जेक्ट्स को मैप करने के लिए किया जा सकता है। डिवाइस के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट की बात करें तो View20 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित Magic UI पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और डिवाइस के साथ एक 40W एडाप्टर भी दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन लिंक टर्बो सपोर्ट करता है जो कि एक नई कनेक्शन तकनीक है जिसके ज़रिए एक ही समय में Wi-Fi और 4G VoLTE का उपयोग किया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo