HiSilicon Kirin 980 के साथ Honor V20 का लॉन्च आज

HIGHLIGHTS

आज हुवावे सब ब्रांड हॉनर अपनी लेटेस्ट पेशकश Honor V20 को अपने ख़ास प्रोसेसर के साथ चीनी मार्किट में लॉन्च करने जा रहा है। वहीं इसके ग्लोबल वैरिएंट को कंपनी 22 जनवरी को पैरिस में लॉन्च करने की तैयारी में है।

HiSilicon Kirin 980 के साथ Honor V20 का लॉन्च आज

ख़ास बातें:

  • 22 जनवरी को लॉन्च होगा Honor View 20
  • Honor V20 का ग्लोबल वैरिएंट होगा Honor View 20
  • सेल्फी कैमरा होल डिज़ाइन के साथ आता है स्मार्टफोन

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे का सब ब्रांड हॉनर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor V20 को आज चीन में लॉन्च करने जा रहा है। Honor V20 का लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा।  आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से आधिकारिक लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से संबंधित कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। Honor V20 में यूज़र्स को सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद मिल सकता है।

इस डिवाइस का डिज़ाइन Huawei Nova 4 में भी देखा गया था। ख़ास बात यह है कि Honor V20 में कंपनी के नए 7nm Huawei HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। बताया जा रहा है कि इवेंट के दौरान ही कंपनी स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा करेगी। Honor View 20 Honor V20 का ही ग्लोबल वैरिएंट है। Honor View 20 हैंडसेट का लॉन्च 22 जनवरी को ग्लोबल मार्केट (पेरिस) में किया जाएगा।

अगर Honor V20 की कीमत की बात करें तो भारत में 64GB variant में इसकी कीमत लगभग 28,000 रुपए बताई जा रही है।  वहीं इसके 128GB variant की कीमत लगभग 31,000 रुपए हो सकती है।

Honor V20 के ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

Honor V20 सेल्फी डिस्प्ले छेद के साथ आ सकता है। ऐसे में फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ज़्यादा हो सकती है। इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर है। यह 1/2.0 इंच सीमॉस सेंसर, 4-इन-1 लाइट फ्यूज़न, 4 टाइम्स सेंसर एचडीआर और एआई क्षमता के साथ आ सकता है। Honor V20 में कंपनी के लेटेस्ट 7nm Huawei HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

इसके साथ ही लीक हुई टीज़र इमेज के मुताबिक फोन में  GPU Turbo gaming technology भी हो सकती है। वहीं कंपनी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि Honor V20 स्मार्टफोन 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग करने और एडवांस जीपीएस फीचर से लैस होगा। बेंचमार्क के मुताबिक डिवाइस को 6 जीबी/8 जीबी रैम और 64 जीबी से 256 जीबी तक के स्टोरेज वैरिएंट में उतारा जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo