ऑनर ने Holly 4 Plus को 13,999 रुपये में किया लॉन्च

HIGHLIGHTS

Holly 4 Plus ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है, ये 3 नवंबर से सभी ऑनर पार्टनर स्टोर्स में उपलब्ध होगा

ऑनर ने Holly 4 Plus को 13,999 रुपये में किया लॉन्च

हुवावे के उप ब्रांड ऑनर ने गुरुवार को Holly 4 Plus स्मार्टफोन को 4000 एमएएच की बैटरी और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ 13,999 रुपये में लॉन्च किया. ये डिवाइस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा और 3 नवंबर से सभी ऑनर पार्टनर स्टोर्स में उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हुवावे के कंज्यूमर बिजनेस कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप इंडिया के सेल्स वाइस प्रेसिडेंट पी.संजीव ने कहा कि " Holly 4 Plus को हमारे उपभोक्ताओं की वरीयताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है".

Holly 4 Plus 8.2 मिमी की पतली बॉडी और मेटल फिनिश के साथ आता है. डिवाइस के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होता है. इसमें  2.5D ग्लास, एचडी डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ओक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो EMUI 5.1 पर एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है. डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होता है,जिसे 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

Holly 4 Plus में लो लाइट फोटग्राफी के लिये 1.25 माइक्रोमीटर सेंसर वाले 12MP रियर कैमरा होता है. इसके अलावा ब्यूटी मोड के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo