HIGHLIGHTS
इस स्मार्टफोन में किरिन 655 ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB रोम दिया गया है. इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है.
Honor ने Honor 8 Lite स्मार्टफोन की कीमत में Rs 2,000 की कटौती की है. इस स्मार्टफोन को Rs 17,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था जो कि अब Rs 15,999 की कीमत में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में किरिन 655 ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB रोम दिया गया है. इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है. यह एंड्रायड नूगा पर आधारित यूएमयूआई 5.0 पर चलता है. इसमें 2.5D वॉटर डोपलेट ग्लास डिजाइन दिया गया है.
Surveyइस फ़ोन में मौजूद कैमरे सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 5.0 लाइट पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसकी मोटाई 7.6mm है और इसका वजन 147 ग्राम है. यह डिवाइस ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा.