Honor 20 फोन के स्पेक्स हुए लीक, ट्रिपल कैमरा के अलावा कीमत भी आई सामने
Honor 20 मोबाइल फोन की स्पेक्स शीट इंटरनेट पर लीक हो गई है, इस स्पेक्स शीट के मुताबिक Honor 20 मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है, इसके अलावा एक 20MP का और एक 8MP का 3X ज़ूम सपोर्ट वाला सेंसर मिलने वाला है.
ख़ास बातें:
- Honor 20 की स्पेक्स शीट लीक, रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा होने की जानकारी दे रहा है
- इस मोबाइल फोन को तीन रैम ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है
- स्मार्टफोन में आपको एक 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले के अलावा एक 3650mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है
Surveyअगर हम 48MP के कैमरा और 5G सपोर्ट को अलग कर दें तो ऐसा कहा जा सकता है कि ट्रिपल कैमरा सेटअप इस समय ट्रेंडी फीचर के तौर पर उभर रहा है. इस कैमरा सेटअप को हम 2019 में आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोंस में देखने वाले हैं, हालाँकि इसके लिए भी कीमत को ध्यान में रखना जरुरी हो जाता है. अगर हम Huawei P20 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन को तीन कैमरा के साथ सबसे पहले लॉन्च किया गया था, इसके बाद तो मानो यह एक ट्रेंड बन गया है. अब ऐसा सामने आ रहा है कि Honor 20 में भी आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है.
अगर हम स्लैशलीक की बात करें तो इसके माध्यम से ही यह स्पेक्स शीट जारी की गई है. ऐसा भी सामने आ रहा है कि Honor 20 मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का सोनी या सैमसंग का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है, हालाँकि अभी तक इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. इसके अलावा इसमें आपको एक 20MP का वाइड-एंगल सेंसर भी मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 8MP का 3X ज़ूम सपोर्ट वाला सेंसर भी मिलने वाला है. इसके अलावा फोन में आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलने वाला है.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि Honor 20 मोबाइल फोन को एक फ्लैगशिप फोन की तरह लॉन्च किया जाने वाला है, और इसमें आपको एक Kirin 980 चिपसेट और कई रैम ऑप्शन भी मिलने वाले हैं. इस मोबाइल फोन को 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत RMB 2,999 लगभग Rs 32,000, RMB 3,399 यानी लगभग Rs 36,000 और RMB 3,799 यानी लगभग Rs 40,000 क्रमश: हो सकता है.
Honor 20 मोबाइल फोन में आपको एक 6.1-इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है, इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें आपको एक 3,650mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है. यह बैटरी 22.5W के फ़ास्ट चार्ज के साथ आई है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
6 मार्च हो होने वाली है Xiaomi Redmi Note 7 की पहली सेल
Realme 3 मोबाइल फोन भारत में हुआ लॉन्च, इस दिन होगी इसकी सेल
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
