HMD Touch 4G भारत में लॉन्च: आ गया देश का पहला ‘हाइब्रिड फोन’, कीमत कीपेड फोन जितनी

HMD Touch 4G भारत में लॉन्च: आ गया देश का पहला ‘हाइब्रिड फोन’, कीमत कीपेड फोन जितनी

HMD ने भारत में आज अपना नया HMD Touch 4G फोन पेश किया है, जिसे कंपनी ने देश का पहला हाइब्रिड फोन बताया है। यह डिवाइस फीचर फोन और स्मार्टफोन के बीच का पुल बनने के लिए तैयार किया गया है। फोन में 3.2 इंच की QVGA टचस्क्रीन डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट और फ्लैश यूनिट के साथ 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन S30+ Touch यूज़र इंटरफेस पर चलता है और इसमें एक क्विक-कॉल बटन भी मौजूद है। आइए इसकी कीमत, स्पेक्स और फीचर्स देखते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

HMD Touch 4G की भारत में कीमत और उपलब्धता

HMD Touch 4G की कीमत भारत में 3,999 रुपए रखी गई है। यह फोन केवल एक ही वेरिएंट 64MB रैम और 128MB स्टोरेज में उपलब्ध है। ग्राहक इसे सायन और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन्स में HMD India वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि यह डिवाइस जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

HMD Touch 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

HMD Touch 4G में 3.2 इंच की QVGA टच-सपोर्टेड डिस्प्ले दी गई है, जो 2.5D कवर ग्लास के साथ आता है। फोन में Unisoc T127 चिपसेट लगा है। इसमें डुअल नैनो सिम स्लॉट के साथ 32GB तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी मिलता है। फोन S30+ Touch ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें Cloud Apps Suite का सपोर्ट है। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को वीडियो, सोशल और यूटिलिटी ऐप्स के साथ-साथ क्रिकेट स्कोर, न्यूज़, मौसम की जानकारी और HTML5 गेम्स (जैसे टेट्रिस और सुडोकू) जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिन्हें क्लाउड से सीधे स्ट्रीम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V60e Launched: भारत में आया 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला दमदार फोन, जानें कीमत और स्पेक्स

कैमरा की बात करें तो HMD Touch 4G में पीछे की तरफ 2MP सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3MP (VGA) फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में मौजूद क्विक-कॉल बटन या ICE (In Case of Emergency) key को तीन बार जल्दी दबाकर या एक लॉन्ग प्रेस करके एक्टिवेट किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि यूज़र Express Chat ऐप के ज़रिए टेक्स्ट और वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी के लिए HMD Touch 4G में 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.0, GPS, Beidou, USB Type-C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इसके अलावा यह डिवाइस वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो दोनों को सपोर्ट करता है और इसमें MP3 प्लेयर भी दिया गया है।

फोन में 2,000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने का दावा करती है। HMD Touch 4G को IP52 रेटिंग मिली है, जिससे यह हल्की धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है। इसका वज़न 100 ग्राम है और डायमेंशन 102.3×61.85×10.85mm है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज़, OTT पर आ रहा फिल्मों और वेब सीरीज का सैलाब, 5वें नंबर वाली पहली फुरसत में देखें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo