HMD Global भारत से एक्सपोर्ट करेगा नोकिया फोंस

HIGHLIGHTS

HMD Global के इंडिया कंट्री हेड Ajey Mehta ने बताया कि यह निर्यात तभी संभव हो पाएगा जब कम्पनी भारत में ही कंपोनेंट्स निर्मित करना शुरू करेगी।

HMD Global भारत से एक्सपोर्ट करेगा नोकिया फोंस

ख़ास बातें

  • भारत से निर्यात किए जाएंगे नोकिया फोंस
  • स्मार्टफोंस और फीचर फोंस दोनों होंगे शामिल
  • नोकिया भारत में टॉप थ्री फीचर फोन निर्मातों में से एक है

HMD Global भारत से अपने नोकिया यूनिट्स को एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी Foxconn के साथ इस विषय पर चर्चा कर रही है और ऐसा हो सकता है कि भविष्य में भारत में मैन्युफैक्चर हुए फोंस को निर्यात किया जाए। HMD Global के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड ऑफ़ इंडिया Ajey Mehta ने Economic Times के साथ बातचीत में बताया कि कम्पनी फीचर फोंस और स्मार्टफोंस को अन्य देशों में निर्यात करने पर विचार कर रही है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

HMD Global भारत में बने नोकिया डिवाइसेज़ को भारत के अन्य निकट स्थित देशों जैसे अफ्रीका आदि में एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है। इस समय कम्पनी अपने डिवाइसेज़ का अधिकतर पोर्टफोलियो भारत में ही तैयार कर रहा है इसलिए कम्पनी को लगता है कि इन यूनिट्स को एक्सपोर्ट किए जाने का अच्छा विकल्प है। HMD का मानना है कि इस तरह लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाकर अन्य दरों को कम किया जा सकता है।

हालांकि, Mehta ने यह भी बताया कि यह निर्यात तभी संभव हो पाएगा जब कम्पनी भारत में ही कंपोनेंट्स निर्मित करना शुरू करेगी। कम्पनी भारत से ही कॉम्पोनेन्ट सप्लायर्स लेने के ली Foxconn के साथ बातचीत कर रही है। वर्तमान समय में कम्पनी भारत में PCBs बनाती है और यूनिट्स असेम्बल करती है।

करीब दो सालों में नोकिया भारत में टॉप थ्री फीचर फोन निर्मातों में से एक बन चुका है और 8.5-9 प्रतिशत मार्केट शेयर का मालिक है। भारत में कम्पनी का स्मार्टफोन मार्केट शेयर 3.5-5 प्रतिशत है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Nokia 5.1 के लिए जारी हुआ एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट

Nokia 9 Pureview मोबाइल फोन का इंडिया लॉन्च करीब, आधिकारिक टीज़र आया सामने

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo