लेनोवो ZUK Z1 स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है.

लेनोवो ZUK Z1 स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में लॉन्च

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो 10 मई को भारत में अपना नया फ़ोन ZUK Z1 पेश करेगी. यह फ़ोन CyanogenMod 12 पर चलता है. यह फ़ोन 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. साथ ही यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.  इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है और यह बैटरी 100% चार्ज होने पर चार्जिंग खुद ही बंद कर देती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe S1 First Impressions (Hindi) Video

इसके साथ ही इसमें एक फिजिकल होम बटन भी फ्रंट पैनल पर दिया गया है. बता दें कि इस होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी एम्बेड किया गया है. इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरह इस स्मार्टफ़ोन में भी यूएसबी टाइप-C 3.0 पोर्ट दिया गया है.

लेनोवो ZUK Z1 को चीन में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था और कम्पनी ने पहले ही बता दिया है कि यह फ़ोन भारत में CyanogenMod 12 पर चलेगा.

इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 7 का साइज़ होगा आईफ़ोन 6s जैसा

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस XP 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम से लैस

लेनोवो ZUK Z1 स्मार्टफ़ोन का लॉन्च इवेंट नीचे देखें…

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo