सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB अब आपका हो सकता है सिर्फ Rs. 4,650 में

HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है.

सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB अब आपका हो सकता है सिर्फ Rs. 4,650 में

वैसे तो भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अब कई सस्ते स्मार्टफ़ोन ब्रांड प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन अभी भी काफी लोग सैमसंग स्मार्टफोंस को पसंद करते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आज आपके पास एक अच्छा मौका है. दरअसल सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB (Samsung Z2) वेरियंट आज Rs. 4,650 में आपका हो सकता है. Samsung Z2 (Gold, 8GB), अमेज़न पर 4,650 रूपये में खरीदें

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इसके साथ ही बता दें कि, सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB (Samsung Z2) को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से EMI आप्शन के साथ भी ख़रीदा जा सकता है. सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 5MP का कैमरा भी दिया गया है. Samsung Z2 (Gold, 8GB), अमेज़न पर 4,650 रूपये में खरीदें

इसके अलावा सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB (Samsung Z2) में 1500mAh की बैटरी मौजूद है. इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. यह GSM + WCDMA + LTE से लैस है. यह Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. सैमसंग Z2 गोल्ड 8GB (Samsung Z2) में 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480 x 800 है. यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

Samsung Z2 (Gold, 8GB), अमेज़न पर 4,650 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo