Google के 2017 Pixel स्मार्टफोंस 4 अक्टूबर को हो सकते हैं लॉन्च

Google के 2017 Pixel स्मार्टफोंस 4 अक्टूबर को हो सकते हैं लॉन्च
HIGHLIGHTS

Billboard ने खुलासा किया है कि, 4 अक्टूबर को Google के 2017 Pixel स्मार्टफोंस लॉन्च हो सकते हैं.

4 अक्टूबर को Google के 2017 Pixel स्मार्टफोंस लॉन्च हो सकते हैं. DroidLife की रिपोर्ट के अनुसार, Boston में Billboard की टैगलाइन “आस्क मोर ऑफ़ योर फोन” को Google के लोगो और 4 अक्टूबर तारीख के साथ देखा गया है. अगर यह फोन के लॉन्च की ओर इशारा है तो 2017 Pixel के स्मार्टफोंस भी पहली पिक्सल सीरिज़ जनरेशन की तारीख को ही लॉन्च होंगें.

Billboard ने स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख के बारे में पुष्टि नहीं की है लेकिन यह तारीख Google के हार्डवेयर इवेंट से मेल खाती है. अभी तक Google ने आधिकारिक तौर से अपनी अगली जनरेशन के स्मार्टफोंस के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इससे पहले Evan Blass ने भी सुझाव दिया था कि यह डिवाइसेज़ 5 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं. 

Google दूसरे निर्माताओं की तरह डुअल कैमरा सिस्टम नहीं ऑफर कर रहा है. छोटे Pixel 2 के बैक पर एक छोटी ग्लास विंडो दी गई है. इस डिवाइस के निचले बेज़ेल और टॉप मूल Pixel फोन की तरह ही होंगें. Pixel XL 2 में Galaxy S8 और LG V30 की तरह छोटा टॉप और निचले बेज़ेल्स का डिज़ाइन मिलता जुलता होगा. इस स्मार्टफोन में LG द्वारा बनाई गई 6 इचं की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी और यह फोन इम्प्रूव्ड फ्रंट फेसिंग स्पीकर सेटअप भी ऑफर करेगा. 

2017 के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोंस में HTC U11 की तरह स्क़ुईज़ेबल फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार Google, HTC के स्मार्टफोन कारोबार को खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. इस समय कंपनी Samsung और LG के प्रीमियम स्मार्टफोन को आसानी से पीछे छोड़ने की स्थिति में है. एक अच्छी छाप छोड़ने के लिए कंपनी को आपूर्ति के मुद्दों को हल करना होगा. 

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo