Google ने Pixel 2 और Pixel 2 XL की फैक्ट्री इमेज की पोस्ट

Google ने Pixel 2 और Pixel 2 XL की फैक्ट्री इमेज की पोस्ट
HIGHLIGHTS

ये फ्लैगशिप Google Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोंस की पहली फैक्ट्री इमेजेज़ हैं. इन तस्वीरों को बिना अक्टूबर सिक्योरिटी पैच के साथ देखा गया है.

Google अपने Nexus और Pixel डिवाइसेज़ के लिए हर महीने एंड्राइड तैयार करता है. हालाँकि Android Police की रिपोर्ट के अनुसार Pixel 2 और Pixel 2 XL अभी तक सितम्बर पैच के साथ देखे गए हैं, जबकि अन्य फोंस को अक्टूबर सिक्योरिटी पैच मिल चुका है. 

अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि Google ने अपने नए स्मार्टफोंस को अक्टूबर सिक्योरिटी पैच क्यों नहीं मुहैया कराया है. ऐसा हो सकता है कि इन स्मार्टफोंस को अब सीधा नवम्बर पैच मिले. 

कंपनी 27 अक्टूबर को भारत में Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च कर सकती है, अब यह देखना है कि यह डिवाइस भारत में सितम्बर पैच के साथ आते हैं या अक्टूबर.

दोनों फोंस स्पेसिफिकेशंस के नज़रिए से एक जैसे हैं, इन स्मार्टफोंस के बीच बढ़ा अंतर इनका स्क्रीन साइज़ है. Pixel 2 में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, वहीं Pixel 2 XL में 6 इंच की QHD+ डिस्प्ले मौजूद है जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. दोनों फोंस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC और 4GB रैम से लैस हैं. दोनों फोंस 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, Google द्वारा HTC स्मार्टफोन डिविजन पर अधिग्रहण इन फोंस में देखा जा सकता है. इसके नए एक्टिव एज फीचर के ज़रिए यूज़र्स फोंस के किनारों को स्क़ुईज़ कर के गूगल असिस्टेंट लॉन्च कर सकते हैं, जैसा कि HTC U11 में देखा गया है. 

ये दोनों फोंस 12.2MP का रियर कैमरा ऑफर करते हैं जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, और इन डिवाइसेज़ को DXOMark पर 98 स्कोर्स मिला है जो इन्हें सबसे ज़्यादा हाई रेट्स वाला स्मार्टफोन बनाता है. कंपनी दावा करती है कि इनमें मौजूद प्रोसेसर HDR+ मॉड 5 गुणा तेज़ काम कर सकता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo