Google Pixel डिवाइस के लिए फिक्स हुआ ‘Ok Google’ detection

Google Pixel डिवाइस के लिए फिक्स हुआ ‘Ok Google’ detection
HIGHLIGHTS

गूगल ने रिलीज़ किया Android July security patch

Ok Google hotword detection हुआ फिक्स

Google ने अपने पिक्सेल स्मार्टफोन्स के लिए July security patch रिलीज़ कर दिया है। यह लेटेस्ट अपडेट दो डेट के साथ आता है, 1 और 5 जुलाई। यह अपडेट library, media framework पर भी काम करता है। वहीँ Pixel मॉडल्स में July security patch के ज़रिये Google ने “OK Google” कमांड और music detection को फिक्स कर दिया है।

यह बदलाव Pixel 2, Pixel 3 और Pixel 3a series के लिए है। आपको बता दें कि music detection से Google “Now Playing” feature को रेफर कर सकता है। Unicode Japanese language support को भी Pixel smartphones को भी उपलब्ध कराया गया है। Google का कहना है कि Pixel 3 और Pixel 3a series के Titan M security chip में भी सुधार किया गया है। इससे पहले Pixel 3a और Pixel 3a XL यूनिट्स को Google-only security patch ही मिला था। अब यह अपडेट सभी Pixel smartphone यूज़र्स के लिए है। फैक्ट्री इमेज और OTA अब Pixel models के लिए उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक July security patch को ने कुल 12 समस्याओं पर काम किया है। इसके बाद के अपडेट में 21  मुद्दों पर काम किया गया। Security और Privacy 2018 में Google ने एंड्राइड स्टेटस को एक्सप्लेन किया। 9to5Google के मुताबिक यह अपडेट कुछ Pixel 3a devices में भी सुधार लेकर आया है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo