HIGHLIGHTS
Google Pixel 6A को इस समय 43,999 रुपये के बजाए 27,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट Google के इस Pixel स्मार्टफोन पर खास डील पेश कर रहा है।
SurveyGoogle Pixel 6A को 36% डिस्काउंट के बाद 43,999 रुपये से कम कर के 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है। साथ ही आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 26,750 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Google Pixel 6A में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 431ppi है। स्मार्टफोन में बेजल-फ्री स्क्रीन मिल रही है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए टॉप पर पंच-होल कटआउट दिया गया है।
Google ने डिवाइस में 12.2MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। ड्यूल कैमरा सेटअप में ड्यूल LED फ़्लैश, Exmor-RS CMOS सेन्सर, ऑटोफोकस, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR मोड और डिजिटल ज़ूम को शामिल किया गया है। गूगल ने डिवाइस के फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है जिसके साथ ही Exmor RS सेन्सर मौजूद है।
Google Pixel 6A में गूगल टेन्सर, Mali-G78 MP20 GPU और 6GB रैम मिल रही है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 4410mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।