Google Pixel 4a की सेल 22 मई को हो सकती है शुरू, क्या भारत में भी होगा लॉन्च?

Google Pixel 4a की सेल 22 मई को हो सकती है शुरू, क्या भारत में भी होगा लॉन्च?
HIGHLIGHTS

22 मई को किया जाएगा सेल

भारतीय लॉन्च की पुष्टि होनी बाकी

Google Pixel 4a पिछले काफी समय से लीक्स में देखा गया है और फोन के रीटेल बॉक्स की तस्वीरें भी इंटरनेट पर देखी जा चुकी हैं। लेटेस्ट जानकारी की मानें तो Pixel 4a को 22 मई को जर्मनी में सेल किया जाएगा। फोन को पहले Google I/O 2020 के दौरान पेश किया जाना था। हालांकि, कंपनी की एनुयल डेवलपर कोन्फ्रेंस को कोरोनावायरस महामारी के कारण कैन्सिल कर दिया गया।

यह आगामी फोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 3a की जगह लेगा। Pixel 4a दरअसल, Pixel 4 का ही निचला वर्जन होगा। याद दिला दें, Pixel 4 को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। एक जर्मन रिपोर्ट के मुताबिक, 4a स्मार्टफोन को 22 मई को सेल में लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की कीमत 399 Euros से शुरू होगी जो कि लगभग Rs 32,000 के करीब है।

Google Pixel 4a एपल के किफ़ायती iPhone SE 2020 और OnePlus की OnePlus 8 सीरीज़ के बाद आएगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि डिवाइस की सेल 22 मई से शुरू होगी। गूगल अपने डिवाइस को सेल से कुछ दिन पहले लॉन्च कर सकता है।

Google Pixel 4a लीक्ड स्पेक्स

Google Pixel 4a में 5.8 इंच की फुल HD+ OLED स्क्रीन मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा। डिस्प्ले पर एक पंच-हॉल मिलेगा जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कमेरा ऐड किया जाएगा जो 84 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आएगा।

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है।

Pixel 4a में 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आया है, जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा Pixel 3a जैसा ही है। फोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके अलावा, 30/60/120fps पर 1080p और 240fps पर 720p रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके अलावा, सेलफ़ी कैमरा से 30fps पर फुल HD विडियो शूट की जा सकती है। फोन में 3.5mm हैडफोन जैक दिया जाएगा और यह ब्लैक और बेयरली ब्लू विकल्पों में आएगा।

फोन में 3,080mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हालांकि यह वायरलेस चार्जिंग से लैस नहीं होगा। Pixel 4a को कंपनी की प्रोपरीटरी Titan M सिक्योरिटी चिप दी जाएगी लेकिन फोन में Pixel Neural Core की कमी देखी जाएगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo