स्मार्टफोंस खरीदने जा रहे हैं तो देखें ये डील्स

स्मार्टफोंस खरीदने जा रहे हैं तो देखें ये डील्स
HIGHLIGHTS

ओप्पो, विवो के फोंस शामिल

मिल रहा है बढ़िया कैशबैक

पेटीएम मॉल पर आज एक बार फिर कुछ ख़ास डील्स मिल रही हैं जिनको खरीदने पर बढ़िया कैशबैक, मूवी वाउचर्स आदि मिल रहे हैं और सस्ते में इन प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकता है। आज की डील्स में हम स्मार्टफोंस पर मिल रही डील्स के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें ओप्पो, विवो के फोंस पर मिल रही ख़ास डील्स को रखा गया है। अगर आप एक नया मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं।

OPPO F11 Pro

OPPO F11 Pro को आज पेटीएम मॉल द्वारा 20,990 रूपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। Oppo F11 Pro में आपको 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया। है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पेटीएम से खरीदें

Oppo F9 Pro

इस समय पेटीएम पर Oppo F9 Pro को 17,990 रूपये की कीमत में सेल किया जा रहा है और INSTANT1900 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर 1900 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। Oppo F9 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8% है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह वॉटर ड्रॉप नौच डिज़ाइन के साथ आता है। F9 Pro में मौजूद नौच में 25MP का फ्रंट कैमरा, इयरपीस और लाइट-सेंसर दिया गया है। F9 Pro का बैक पैनल कलर्ड है। Oppo का दावा है कि फोन को पूरा ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है, जिसके लिए ग्रेडिएंट स्प्रेइंग तकनीक का उपयोग किया गया है। पेटीएम से खरीदें

OPPO A7

ओप्पो के इस फोन को 13,990 रूपये की कीमत में सेल किया जा रहा है और MALLMOVIE3600 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर आप 3600 रूपये तक के मूवी टिकट्स पा सकते हैं जो 300 रूपये के 12 वाउचर्स के रूप में मिलेंगे। 

Oppo A7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित Color os 5.2 पर काम करता है। अन्य स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। डिवाइस के बैक पर 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है और फ्रंट कैमरा का अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस में 4,230mAh की बैटरी दी गई है और फोन को ग्लेज़ ब्लू और ग्लेयारिंग गोल्ड विकल्पों में खरीदा जा सकता है। पेटीएम से खरीदें

Vivo V15 

इस समय पेटीएम मॉल से आप विवो के इस फोन को 19,990 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।Vivo V15 में MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में 12MP+8MP+5MP का कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। पेटीएम से खरीदें

Vivo V15 Pro

लेटेस्ट Vivo V15 Pro भी इस लिस्ट में शामिल है और आज पेटीएम मॉल द्वारा इस फोन को 26,990 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। V15 Pro में कंपनी ने सेक्युरिटी फीचर के तौर पर फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा अगर हम OnePlus 7 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे एक 6.2-inch Full HD+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। पेटीएम से खरीदें

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo