आज भारत में लॉन्च हुए ये चार नए फीचर फोंस, Panic बटन से लैस होना इनकी सबसे बड़ी खासियत

आज भारत में लॉन्च हुए ये चार नए फीचर फोंस, Panic बटन से लैस होना इनकी सबसे बड़ी खासियत
HIGHLIGHTS

700 रूपये से भी कम कीमत में आने वाले इन फीचर फोंस में पैनिक बटन मौजूद है।

Detel ने आज भारत में अपने 4 नए फीचर फोन Detel D1 Boom, D4 Prime, D120, D500 लॉन्च किए हैं। इन फोंस की ख़ास बात यह है कि ये चारों फोंस पैनिक बटन से लैस हैं। कंपनी ने “वुमन सेफ्टी” अभियान की शुरुआत करते हुए इन फोंस में पैनिक बटन फीचर शामिल किया है।

Detel D1 Boom और D4 Prime की कीमत क्रमश: 699 रूपये और 599 रूपये है, वहीं D120 और D500 फोंस की कीमत 649 रूपये है। ये नए मॉडल्स कंपनी के पहले ऐसे डिवाइस हैं जिनमें डिजिटल कैमरा फीचर मौजूद है। ये फीचर फोंस ख़ासतौर से B2BAdda.com पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।

इन फीचर फोंस में 5 नंबर बटन के रूप में पैनिक बटन मौजूद है जिसके ज़रिए एमरजेंसी कॉल्स की जा सकती हैं। जैसे ही यूज़र इस पैनिक बटन को प्रेस करता है तुरंत एमरजेंसी नंबर 112 पर 5 कॉल्स जाएँगे और साथ ही पुलिस अथॉरिटी को 5 SMS और यूज़र के परिवार के सदस्यों के पास 3 SMS जाएँगे।

D1 Boom में बड़ा स्पीकर मौजूद है और सभी चारों फोंस की डिस्प्ले का साइज़ 4.5cm(1.8) है और ये फोंस डुअल सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, डिजिटल कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर, फोन वाइब्रेटर, वायरलेस FM, टौर्च, SOS, पॉवर सेविंग, FM रिकॉर्डिंग, ऑडियो/वीडियो प्लेयर, कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं और इनके स्टोरेज को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोंस 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।  होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ख़ास डिस्काउंट और EMI ऑफर्स

बात करें D1 Boom की तो इस डिवाइस में 1600 mAh की बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस वाइट, ब्लैक, ब्लू, ब्राउन और येलो कलर के विकल्प मौजूद है। D4 Prime फोन 650 mAh की बैटरी के साथ आता है और इस फीचर फोन को रेड, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Detel D120 और D500 फोंस में 1050 mAh की बैटरी मौजूद है। Detel D120 के वाइट, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड रेड वेरिएंट मौजूद हैं। दूसरी ओर D500 को ब्लैक एंड रेड, ब्लैक एंड ब्लू,ब्लैक एंड ऑरेंज, ब्लैक एंड ग्रीन और ब्लैक एंड येलो कलर में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा ये नए फीचर फोंस मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आते हैं जिनमें हिंदी, अंग्रेज़ी, पंजाबी, कन्नड़, तेलुगु, बंगाली आदि को मिलाकर 23 भाषाएँ शामिल हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo