Flipkart और Uber ने की essential आइटम्स को डिलिवर करने के लिए साझेदारी

Flipkart और Uber ने की essential आइटम्स को डिलिवर करने के लिए साझेदारी
HIGHLIGHTS

तीन शहरों में डिलिवर करेगा Uber सामान

फ्लिपकार्ट और Uber ने की साझेदारी

Uber के साथ साझेदारी के बाद Flipkart इन तीन शहरों में ज़रूरत की वस्तुएं डिलिवर नहीं करेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने बताया है कि उबर बैंगलोर, मुम्बई और दिल्ली में लॉक डाउन के दौरान सामान डिलिवर करेगा। उबर इस तरह केवल फ्लिपकार्ट की ही मदद नहीं करेगा बल्कि भारत के नागरिकों को घर में रहने में भी मदद करेगा। 

फ्लिपकार्ट के चीफ कॉरपोरेट ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि "इस साझेदारी से हम अपने सप्लायर या वेंडर से सामान को कम से कम समय में ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। और हम वे सभी काम कर रहे हैं जिससे कोरोनावायरस से इस जंग में सरकार को मदद कर सकें। हम लोगों को घर पर ही ज़रूरी सामान की डिलीवरी कर रहे हैं।"

Uber के डायरेक्टर ऑपरेशन और हेड ऑफ सिटीज़ प्रभजीत सिंह ने कहा, "हम फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा कर रहे हैं। इस नए कदम के ज़रिए हम इकोनॉमी को लगातार चलने और लोगों को घर पर रहने में मदद करना चाहते हैं। इडके साथ ही Corona virus से इस लड़ाई के बीच हुए लॉकडाउन में ड्राइवर्स को पैसा कमाने का एक अवसर भी मिलेगा। Uber कोई कमीशन नहीं लेगा और ड्राइवर्स को ही बिल की 100% रकम मिलेगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo