Exynos 7904, स्नैपड्रैगन 636 और 632 में कौन सा चिपसेट है बेस्ट

Exynos 7904, स्नैपड्रैगन 636 और 632 में कौन सा चिपसेट है बेस्ट
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने कुछ समय पहले ही अपने Exynos 7904 चिपसेट को पेश किया था जिसे खास तौर से मिड रेंज फोंस में देखा जाएगा। इस चिपसेट को टक्कर देने के लिए बाज़ार में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 और 632 मौजूद हैं।

पिछले कुछ सालों में सैमसंग ने अपनी ARM पर आधारित Exynos सीरीज़ चिप्सेट्स को बनाकर चिपसेट निर्माताओं में अपना नाम शुमार किया है। ये प्रोसेसर्स क्वालकॉम और मीडियाटेक की तरह मिड-रेंज बाज़ार में अपनी अच्छी जगह बनाए हुए हैं। कुछ समय पहले सैमसंग ने अपनी एक्सिनोस 7 सीरीज़ के 7904 प्रोसेसर को पेश किया था। हम इन प्रोसेसर्स के बीच एक तुलना कर रहे हैं जिससे जाना जा सके कि ये एक दूसरे को किस तरह टक्कर देते हैं। सैमसंग के प्रोसेसर्स के नाम से नहीं पता चलता है कि सैमसंग के लाइनअप में यह किस नंबर पर आता है। 

इतना कहा जा सकता है कि एक्सिनोस 7904 चिपसेट को भारतीय बाज़ार को नज़र में रखते हुए बनाया गया है। हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M20 स्मार्टफोन को एक्सिनोस 7904 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस चिपसेट को भारत के अलावा अन्य बाज़ारों में भी देखा जाएगा या यह भारत में उपलब्ध रहेगा।

Exynos 7904 को सैमसंग के मिड-रेंज स्मार्टफोंस में देखा जा सकता है। यह हैवी ड्यूटी टास्क के लिए 2 x ARM कोर्टेक्स-A73 हाई-एंड कोर्स से लैस है जो 1.8GHz पर क्लोक्ड है और बेसिक एक्टिविटी के लिए यह and 6 x ARM कोर्टेक्स-A53 से लैस है जो 1.6GHz पर क्लोक्ड है। स्पेक्स शीट को देख कर कहा जा सकता है कि 7904 अधिक पॉवर लेने वाले एप्प्स के लिए नहीं है।

A73 कोर्स अधिक गहन कार्यों को संभालेगा, लेकिन अगर आप मल्टी-टास्क कर रहे हैं तो यह आसानी से काम नहीं करेगा। यहां तक की माली-G71MP2 GPU भी इसकी ग्राफिक प्रोसेसिंग क्षमताओं का विश्वास नहीं दिला पाटा है। इस चिपसेट से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 की तरह हैवी गेम्स को संभालने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

अगर एक्सिनोस 7904 की तुलना 7885 से की जाए तो केवल एक विशेष क्षेत्र में ही यह चिपसेट बेहतर नज़र आता है। नई चिप ने अपनी ISP को बढ़ाया है जिससे यह 32MP + 32MP (फ्रंट+रियर) या डुअल 16MP + 16MP या ट्रिपल कैमरा को सपोर्ट करेगा। यह नया चिपसेट ट्रिपल रियर कैमरा को संभाल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरा कैमरा वाइड एंगल सेंसर या बोकेह सेंसर की तरह काम कर सकता है। Exynos 7904 कुछ ही पहलुओं में 7885 से बेहतर साबित हो सकता है। 
इस समय स्नैपड्रैगन 636 को क्वालकॉम की ओर से स्टैण्डर्ड मिड-रेंज चिपसेट मन जा रहा है। SD630/632 लोअर मिड-रेंज फोंस में देखे जाते हैं, जबकि SD670/710 को अपर मिड-रेंजर फोंस में देखा जाता है।

स्पेसिफिकेशन को देखते हुए एक्सिनोस 7904 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 और 632 के मध्य में जगह बना पाता है। स्नैपड्रैगन 636 अपने 4 x  कोर्टेक्स A73 Kryo कोर्स के साथ अधिक शक्तिशाली है। इसका एड्रेनो 509 GPU और UFS स्टोरेज के लिए सपोर्ट इसे नए एक्सिनोस चिप से ऊपर ले आता है।

स्नैपड्रैगन 632 की तुलना Exynos 7904 से करी जाए तो इनकी परफॉरमेंस काफी हद तक समान है। लेकिन यहां भी कुछ पहलुओं से क्वालकॉम का चिपसेट सैमसंग के एक्सिनोस 7904 से आगे निकल जाता है। SD632 में चार परफॉरमेंस कोर्स दिए गए हैं जबकि एक्सिनोस छप केवल दो परफॉरमेंस कोर्स के साथ आता है। अगर CPU और GPU को एक साथ देखा जाए तो Exynos 7904 स्पेक्स के मामले में क्वालकॉम चिप बेहतर है। लेकिन कुछ जगह एक्सिनोस मॉडल ज्यादा बेहतर साबित होता है। उदाहरण के लिए यह चिप LPDDR4X और Cat 12 / 13 (डाउनलोड/अपलोड) सपोर्ट करता है। इसकी ISP भी SD632 से बेहतर है इसलिए Exynos 7904 को SD636 और SD632 के मध्य में जगह दी जा सकती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo