Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा 200MP कैमरा वाला फोन, DSLR को देगा टक्कर

HIGHLIGHTS

Motorola Frontier आने वाला है 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ

Xiaomi भी पेश करेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन

डीएसएलआर को टक्कर देगा शाओमी का फोन

Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा 200MP कैमरा वाला फोन, DSLR को देगा टक्कर

लंबे समय से चर्चा चल रही है कि Motorola Frontier को 200MP के बड़े कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट से पता चल है कि शाओमी (Xiaomi) भी एक नए फोन पर काम कर रहा है जो 200MP कैमरा के साथ आएगा। डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो यह फोन जल्द ही 200MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Bharti Airtel के ये प्लान Rs 500 से कम में ऑफर करते हैं बेस्ट OTT बेनेफिट

DSLR कैमरों को टक्कर देगा Xiaomi का 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्टफोन सैमसंग के ISOCELL HP1 या ISOCELL HP3 लेंस के साथ आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 200MP का कैमरा शाओमी के आगामी फोन Redmi K50S Pro या Xiaomi 12T Pro में दिया जा सकता है। 

xiaomi 200mp camera phone

पिछले साल सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए दो नए कैमरा सेंसर को लेकर खुलासा किया था, जिनमें से एक 50-मेगापिक्सल का GN5 सेंसर था और दूसरा 200-मेगापिक्सल का सेंसर था।

200-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को लेकर Samsung का कहना है कि यह कम रोशनी में 12.5 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली पिक्चर्स सुनिश्चित कर सकता है। 50-मेगापिक्सल के ISOCELL GN5 सेंसर में सभी डायरेक्शनल डुअल पिक्सल प्रो ऑटोफोकसिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Microsoft और Netflix ने मिलाया हाथ, जल्द पेश करेगा सस्ता प्लान

हालांकि ऐसा हो सकता है कि शाओमी से पहले मोटोरोला भी 200MP वाले कैमरे स्मार्टफोन को पेश कर दे जो कि लंबे समय से चर्चा में है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo