आ गया आपका बुखार मापने वाला स्मार्टफोन, कहाँ उपलब्ध है खरीदने के लिए

HIGHLIGHTS

इनोवेटिव टेक्नोलॉजी कंपनी, DOOGEE Hengtong Technology Co. Ltd, अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, DOOGEE V10 5G Rugged स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है

Doogee V10 एक डुअल 5G स्मार्टफोन है जिसमें बड़ी संख्या में नेटवर्क फ़्रीक्वेंसी बैंड हैं और यह एक अद्वितीय इनबिल्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर, एक 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और एक 8500mAh की बड़ी बैटरी को सपोर्ट करता है

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह एक रग्ड फोन होने के साथ ही एक स्मार्ट इन्फ्रारेड थर्मामीटर से लैस है

आ गया आपका बुखार मापने वाला स्मार्टफोन, कहाँ उपलब्ध है खरीदने के लिए

इनोवेटिव टेक्नोलॉजी कंपनी, DOOGEE Hengtong Technology Co. Ltd, अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, DOOGEE V10 5G Rugged स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Doogee V10 एक डुअल 5G स्मार्टफोन है जिसमें बड़ी संख्या में नेटवर्क फ़्रीक्वेंसी बैंड हैं और यह एक अद्वितीय इनबिल्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर, एक 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और एक 8500mAh की बड़ी बैटरी को सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Smart Infrared Thermometer से लैस है फोन

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह एक रग्ड फोन होने के साथ ही एक स्मार्ट इन्फ्रारेड थर्मामीटर से लैस है, जो 0.2 डिग्री सेल्सियस सटीकता मार्जिन देने में सक्षम है, इसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी और तेजी से अपने तापमान को माप सकते हैं. नया 5G मॉडल विशेष रूप से उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है क्योंकि यह पानी के तापमान को मापने, भोजन का परीक्षण करने और यहां तक कि दूध के तापमान के लिए आदर्श बनाने में मदद कर सकता है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

क्या है बुखार मापने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 

आपको बता देते है कि Doogee V10 मोबाइल फोंको क्लासिक ब्लैक, फ्लेम रेड और गोल्डन ऑरेंज रंगों में 299.99 डॉलर में ख़रीदा जा सकता है, इस मोबाइल फोन को आप AliExpress से खरीद सकते हैं, इसके अलावा इसी सेल 23 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होने वाली है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन पर आपको AliExpress की ओर से पहली 50 सेल के लिए डिस्काउंट प्राइस में लिया जा सकता है। फोन को आप पहली सेल में मात्र 199 डॉलर में ही ले सकते हैं। हालाँकि इन दोनों की सेल के बाद यह मोबाइल फोन अपनी असल कीमत में ही सेल किया जाने वाला है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

Doogee V10 Dual 5G में कैसे हैं स्पेक्स 

आपको बता देते है कि यह एक धमाकेदार मोबाइल फोन है जो 6.39-इंच की एक डॉट डिस्प्ले एक साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है, फोन में आपको 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस Rugged Phone को IP68 और IP69K रेटिंग के साथ लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 48MP, 8MP, 2MP और 2MP का कैमरा सेंसर मिल रहा है. हालाँकि फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

बैटरी की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 8500mAh की तगड़ी बैटरी मिल रही है, जो आम इस्तेमाल पर 3-4 दिनों के लिए और 27 दिनों के स्टैंडबाय यूज में सक्षम है, हालाँकि इसके अलावा आपको इस बैटरी से 23 घंटे का म्यूजिक, 47 घंटे का कॉलिंग टाइम और 15 घंटे विडियो और 16 घंटे की 3D गेमिंग मिल रही है। इस बैटरी में आपको 33W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल रही है, जो 30 मिनट में ही फोन को 45 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…

फोन में आपको यानी DOOGEE V10 को मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इसे 7nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। इसके अलावा यह प्रोसेसर आपको 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर मिल रहा है। फोन में आपको एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है। इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 11 का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको कई सेंसर भी मिल रहे हैं, जो इस मोबाइल फोन को बेहद ही खास बना देते हैं। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

वाया:

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo