50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर

50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर
HIGHLIGHTS

50MP कैमरा मोड्यूल के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च हो गए हैं

iQOO 8 मॉडल 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 43,600 रुपये है

iQOO 8 मॉडल में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मौजूद है

iQOO 8 और iQOO 8 Pro फ्लैगशिप फोन चीन में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों मॉडलों को iQOO 7 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस नए iQOO फ्लैगशिप में पंच-होल कैमरा है। एक रेक्टंगुलर रियर कैमरा भी है। बेशक ये दोनों मॉडल बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट एडिशन (BMW M Motorsport Edition) में उपलब्ध हैं। iQOO 8 Pro मॉडल में 2K E5 Samsung AMOLED डिस्प्ले है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्लस SoC है। इस मॉडल में 4,500mAh की बैटरी भी है। 120W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है। वहीं, iQOO 8 मॉडल में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 48MP प्राइमरी सेंसर इसमें आपको मिल रहा है। यह भी पढ़ें: इन 5 बजट फोंस ने इसी हफ्ते स्मार्टफोन बाजार में रखें हैं अपने कदम, कीमत ही कम नहीं लेकिन फीचर्स भी हैं तगड़े

iQOO 8 और iQOO 8 Pro मॉडल्स का प्राइस (iQOO 8 and iQOO 8 Pro China and India Pricing)

ये मॉडल लेजेंडरी एडिशन में बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट कलर के साथ उपलब्ध होंगे और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

यह इमेज काल्पनिक है!

ये मॉडल लेजेंडरी एडिशन में बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट कलर और ट्रैक स्ट्राइप्ड ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे।

ये दोनों फोन चीन में प्री-ऑर्डर प्रक्रिया के जरिए उपलब्ध हैं। हालांकि iQOO 8 मॉडल 24 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि iQOO 8 Pro मॉडल 26 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

iQOO 8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

  • iQOO 8 मॉडल में 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें हाई पिक्सल रेजोल्यूशन है।
  • डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.76, आस्पेक्ट रेशियो19:8:9 है।
  • इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 Soc प्रोसेसर के साथ Adreno 660 GPU है।
  • 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी है।
  • Android 11 वर्जन भी है, OriginOs 1.0
  • iQOO 8 मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप, f/1.79 लेंस के साथ 48MP Sony IMX590 सेंसर है।
  • 13MP पोर्ट्रेट लेंस f/2.46 अपर्चर।
  • एफ/2.2 लेंस 13 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ।
  • इसमें 4,300mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग है
  • इसमें ब्लूटूथ, 4G, 5G कनेक्टिविटी, डुअल बैंड, टाइप-सी पोर्ट की सुविधा है।

यह भी पढ़ें: Vivo X60 पर मिल रहा है 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें इन Vivo Phones पर छूट

iQOO 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

  • इस मॉडल में 6.78 इंच का 2K सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले है।
  • इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। 20:9 पक्षानुपात, 92.2% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात, 517PPI।
  • इसमें HDR10 + डॉल्बी विजन, 1.07 बिलियन रंग, DCI-P3 रंग सरगम ​​शामिल हैं
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 Soc प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 660 GPU है।
  • 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज भी है।
  • Android 11 संस्करण भी है, OriginOs 1.0
  • इसमें 4,300mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग, 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग है।
  • इसमें 50MP Sony IMX590 सेंसर के साथ f/1.75 अपर्चर है
  • इसमें 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ f/2.2 अपर्चर है
  • 16MP पोर्ट्रेट लेंस f / 2.23 अपर्चर
  • 16MP स्नैपर, फ्रंट कैमरा के रूप में, अपर्चर f / 2.4
  • इसमें ब्लूटूथ, 4जी, 5जी कनेक्टिविटी, डुअल बैंड, टाइप-सी पोर्ट की सुविधा है।

यह भी पढ़ें: Twitter पर इन फीचर्स को जानकर पड़ पायेंगे हैरानी में, देखें कितने अलग हैं फेसबुक से

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo