Samsung Galaxy M10 बनाम Galaxy M10s: नया फोन किस तरह है पुराने से बेहतर…

Samsung Galaxy M10 बनाम Galaxy M10s: नया फोन किस तरह है पुराने से बेहतर…
HIGHLIGHTS

सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है Galaxy M10s

Rs 8,999 में लॉन्च हुआ Galaxy M10s

साल 2019 में अब तक Samsung ने अपनियो नई Galaxy M सीरीज़ में कई स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। हाल ही में कम्पनी ने सीरीज़ में दो नए Galaxy M30s और Galaxy M10s स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं। बजट सेगमेंट में आया नया Galaxy M10s दरअसल, पिछले Galaxy M10 की जगह आया है। आज हम इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन के का कम्पेरिज़न कर रहे हैं ताकि जान सकें कि ये फोंस किस तरह एक दुसरे से अलग हैं।

Samsung Galaxy M10 Vs Galaxy M10s Price

Samsung Galaxy M10 को 7,990 रूपये में सेल किया जा रहा है, जबकि Galaxy M10s को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लाया गया है और इसकी कीमत Rs 8,999 रखी गई है।

Samsung Galaxy M10 Vs Galaxy M10s Display

Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच की इनफिनिटी-V TFT HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। बात करें Samsung Galaxy M10s की तो डिवाइस में बेहतर 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले को शामिल किया गया है, यह HD+ डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।

Samsung Galaxy M10 Vs Galaxy M10s Processor

Samsung Galaxy M10 स्मार्टफोन कम्पनी के Exynos 7870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB या 3GB रैम विकल्पों में खरीदा जा सकता है जिसके साथ क्रमश: 16GB और 32GB स्टोरेज दिया गया है। Galaxy M10s डिवाइस एक्सिनोस 7884 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Galaxy M10 Vs Galaxy M10s Camera

कैमरा की बात करें तो Galaxy M10 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे एक 13MP का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है और दूसरा 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेंसर दिया गया है। Galaxy M10s में 13+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है तथा फोन के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M10 Vs Galaxy M10s Battery और OS

Samsung Galaxy M10 नए एक्सपीरियंस 9.5 UI पर काम करता है जो कि एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और डिवाइस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है लेकिन यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। M10s में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह डिवाइस भी सैमसंग के वनUI पर काम करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo