स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T
HIGHLIGHTS

Xiaomi हाल ही में अपने फ्लैगशिप डिवाइस Mi 9 को चीन में लॉन्च कर दिया है। आपको इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही 48MP सेंसर पर मिलता है। आज हम इस डिवाइस की तुलना OnePlus 6T से करने वाले हैं जो कि इसी कीमत में भारत में उपलब्ध है।

शाओमी ने आखिरकार Mi9 को बुधवार को Beijing, चीन में एक इवेंट के दौरान उतार दिया है। यह  फ़ोन Mi 8 की ही अगली पीढ़ी है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। Xiaomi Mi 9 की खासियत की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 48MP रियर कैमरा मिलता है। इस फ़ोन की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 31,800 रुपए है। इस कीमत में लॉन्च होने OnePlus 6T को यह Xiaomi Mi 9 फ़ोन टक्कर दे सकता है। तो चलिए इस दोनों ही डिवाइस की तुलना शुरू करते हैं और जानते हैं कि स्पेक्स के मामले में क्या यह फ़ोन OnePlus 6T को टक्कर दे पता यही या नहीं।

डिस्प्ले

Xiaomi Mi 9 में आपको 6.39 इंच FHD+ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसमें 2340 x 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 6 से सुरक्षितहै और साथ ही इसके टॉप पर वाटर ड्राप नौच भी दी गयी है। वहीँ दूसरी ओर OnePlus 6T 6.4 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है जिसमें आपको 2340 x 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन मिलता है, ठीक Xiaomi Mi 9 की तरह ही। दोनों ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

प्रोसेसर, रैम, स्ट्रोरेज

Xiaomi Mi 9 लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर से लैस है जिसमें आपको 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीँ दूसरी ओर OnePlus 6T में आपको Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है।

कैमरा 

कैमरा की बात करें तो Xiaomi Mi 9 में आपको ट्रिपल कैमरा 48MP + 12MP + 16MP, रियर कैमरा 20MP फ्रंट कैमरा के साथ सेल्फी के लिए मिलता है। वहीँ दूसरी ओर OnePlus 6T में ड्यूल 16MP + 20MP कैमरा सेटअप बैक पर और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलता है।

Xiaomi Mi 9 को चीन में CNY 3,999 में यानी भारत में लगभग 31,800 रुपए में मिलता है। वहीँ OnePlus 6T को अमेज़न से 37,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo