स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy S10+ vs iPhone XS Max

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy S10+ vs iPhone XS Max
HIGHLIGHTS

आज हम Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S10+ की तुलना iPhone XS Max से करने वाले हैं। यह तुलना स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के आधार पर की जा रही है।

हाल ही में सैमसंग ने अपने तीन स्मार्टफोन्स को Galaxy S lineup के तहत लांच किया है जिसमें Galaxy S10, Galaxy S10e, और Galaxy S10+ शामिल हैं। इनमें Galaxy S10+ प्रीमियम डिवाइस है जिसकी भारत में शुरूआती कीमत 73,900 रुपए है। Galaxy S10+ की खास बात यह है कि इसमें  इन-डिस्प्ले Ultrasonic fingerprint sensor, बैक पर ट्रिपल कैमरा और ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह फ़ोन Apple के अबतक के बहुत ही कीमती फ़ोन iPhone XS Max को टक्कर देता है जो Apple के लेटेस्ट A12 Bionic chipset से लैस है। चलिए इन दोनों डिवाइस की तुलना शुरू करते हैं और जानते हैं कि कौन सा डिवाइस हार्डवेयर के मामले में ज़्यादा बेहतर है।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S10+ में आपको 6.4-inch QHD+ डिस्प्ले 3040 x 1440 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। सैमसंग का यह पहला डिवाइस है जो Infinity-O के साथ आता है। इसमें चौड़ा पंच होल कट फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है। दूसरी ओर Apple iPhone XS Max6.5-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गयी है जो 1242 x 2688 pixels रेसोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही इस फ़ोन के टॉप पर ट्रेडिशनल नौच की जगह पर फ्रंट फेसिंग कैमरा एयर माइक्रोफोन दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज

Samsung Galaxy S10+ में Exynos 9820 octa-core प्रोसेसर 8GB RAM और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक microSD card से बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का हाई-एन्ड वर्ज़न Galaxy S10+ भी 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जो कि एक्सपैंडबल है।

वहीँ iPhone XS Max एप्पल के लेटेस्ट A12 Bionic chipset, से लैस है और 4GB RAM और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है और इसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है। हालाँकि डिवाइस 256GB और 512GB वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं जो भारत में 1,24,900 रुपए और 1,36,9000 रुपए की महँगी कीमत में आते हैं।

कैमरा

Samsung Galaxy S10+ ट्रिपल कैमरा सेटअप 12MP + 16MP + 12MP के साथ आता है। इसमें ज़ूमिंग के लिए टेलीफोटो लेंस, रेगुलर क्लिक्स के लिए वाइड एंगेल लेंस और लैंडस्केप्स के लिए अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल 10MP + 8MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। दूसरी ओर iPhone XS Max ड्यूल 12MP रियर कैमरा के साथ 7MP फ्रंट सेंसर के साथ आता है।

कीमत

Samsung Galaxy S10+ को Samsung की आधिकारिक साइट से प्रीबुकिंग के ज़रिये खरीदा जा सकता है। HDFC कार्ड्स पर यूज़र्स के लिए 6,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी है। वहीँ iPhone XS Max 4GB/64GB वैरिएंट भारत में 1,09,900 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

 

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo