स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs RealMe C1

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs RealMe C1
HIGHLIGHTS

Samsung का लेटेस्ट डिवाइस Galaxy M10 अब भारत में अमेज़न पर खरीद के लिए उपलब्ध है। भारत में यह बजट डिवाइस 7,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया है जो कि RealMe C1 की बराबरी करता है जो लगभग 7,000 रुपए की कीमत में भारत में उपलब्ध है।

भारत में सैमसंग ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M10 और M20 को लांच किया है। Galaxy M series केवल भारत में उपलब्ध है न कि और किसी देश में यह उपलब्ध है। सैमसंग ने इन दोनों ही फ़ोन्स को 15,000 रुपए के अंदर रखा है. वहीँ दूसरी ओर हमारे पास है RealMe C1 जो देश में इसी कीमत में उपलब्ध है जैसा कि इससे पहले की डिवाइस। चलिए एक नज़र डालते हैं इन दोनों ही डिवाइस के स्पेक्स पर और इनकी तुलना करते हैं कि आपके लिए कौन सा फ़ोन बेहतर हो सकता है। 

डिस्प्ले से शुरू करें तो Samsung Galaxy M10 में 6.2-inch की बड़ी डिस्प्ले है जिसमें  720 x 1520 pixels रेसोल्यूशन दिया गया है। सैमसंग ने इस फ़ोन के टॉप पर फ्रंट फेसिंग कैमरा के लिए छोटा वाटर ड्राप नौच भी दिया है। इसके साथ ही RealMe C1 में भी 6.2-inch डिस्प्ले 720 x 1520 pixels रेसोल्यूशन के साथ आता है। इस डिवाइस में ट्रेडिशनल नौच दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy M10 में सैमसंग का ही Exynos 7870 octa-core processor का इस्तेमाल किया गया है जो 2GB RAM और 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। फ़ोन को 3GB/32GB वैरिएंट में भी 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। RealMe C1 Qualcomm Snapdragon 450 octa-core प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और16GB इंटरनल मैमोरी से लैस है।

अगर बात कैमरा की करें तो Samsung Galaxy M10 में ड्यूल 13MP + 5MP रियर कैमरा दिया गया है। 5MP कैमरा का इस्तेमाल wide-angle shots के लिए किया जा सकता है। फ्रंट सेल्फी के लिए 5MP कैमरा के साथ यह डिवाइस आता है। दूसरी तरफ देखें तो RealMe C1 में ड्यूल 13MP + 2MP संसार बैक पर दिया गया है। वहीँ फ्रंट में 5MP unit दिया गया है।

RealMe C1 को Amazon से 7,890 रुपए की रेंज में खरीदा जा सकता है वहीँ Samsung Galaxy M10 2GB/16GB वैरिएंट को भारत में 7,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।  इसके साथ ही इसके 3GB/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo