क्या Redmi K20 बेहतर है Realme X से?

क्या Redmi K20 बेहतर है Realme X से?

Redmi K20 आज भारत में लॉन्च हो गया है और इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए पहले से कई स्मार्टफोंस बाज़ार में मौजूद हैं जिसमें हाल ही में लॉन्च हुआ Realme X भी शामिल है। इन दोनों ही फोंस को पहले चीन में लॉन्च किया गया था और अब ये फोंस भारत में भी लॉन्च हो चुके हैं। आज हम इन दोनों फोंस के बीच स्पेक्स का कम्पेरिज़न कर रहे हैं जिससे जानेंगे कि फोंस एक दूसरे को कितनी टक्कर दे पाते हैं।

Redmi K20 Pro Vs Realme X कीमत

Redmi K20 की 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 21,999 में लाया गया है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 23,999 में लॉन्च किया गया है। बात करें Realme X की तो इसे Rs 16,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। 

Redmi K20 Vs Realme X डिस्प्ले

Redmi K20 को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। अगर हम Realme X मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.53-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो से लैस है। इसके अलावा यह एक 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है। इसके अलावा इसमें मौजूद पॉप-अप कैमरा के चलते इस मोबाइल फोन में आपको 91.2 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है।

Redmi K20 Vs Realme X कैमरा

रेड्मी के20 मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है और पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है। Realme X में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो एक 48MP सोनी IMZ586 सेंसर से लैस है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।

Redmi K20 Vs Realme X प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 730 द्वारा संचालित किया गया है जिसे 8nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह प्रोसेसर इस सीरीज़ का लेटेस्ट प्रोसेसर है। वहीं Realme X में आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट मिल रहा है।

Redmi K20 Vs Realme X रैम और स्टोरेज

Redmi K20 को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। Realme X 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 8GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिल रही है। 

Redmi K20 Vs Realme X बैटरी और अन्य फीचर्स

K20 में भी K20 Pro जैसी 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS मिल रहा है और फोन को स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए P2i सर्टिफिकेशन भी मिला है। अगर बात करें Realme X की तो फोन में आपको एक 3745mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 20W की VOOC चार्ज तकनीकी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, साथ ही यह एंड्राइड पाई पर आधारित कलरOS 6 पर चलता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo