स्पेक्स कम्पैरिज़न: Huawei P30 Pro vs Huawei P30

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Huawei P30 Pro vs Huawei P30
HIGHLIGHTS

हाल ही में लॉन्च Huawei P30 Pro और Huawei P30 के बीच आज हम तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि स्पेक्स के मामले में ये डिवाइस एक दूसरे से कितने अलग हैं।

हाल ही में हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Huawei P30 और Huawei P30 Pro लॉन्च किये हैं। जहाँ दोनों ही फोन लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं, वहीँ आज हम आपको इनकी तुलना करके बताएँगे कि दोनों फोन्स में आपको क्या अलग मिलता है। इन दोनों फ़ोन्स में सेंसर अलग दिए गए हैं और बाकी क्या खास और इनकी कीमत में भी क्या अंतर है, आइये आपको बताते हैं।

Huawei P30 Pro और P30 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Huawei P30 Pro की शुरुआती कीमत 999 यूरो यानी लगभग 77,800 रुपये है जिसमें आपको 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। साथ ही 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो यानी लगभग 85,600 रुपये और और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,249 यूरो यानी लगभग 97,300 रुपये है। वहीं Pro और P30 की शुरुआती कीमत 799 यूरो यानी लगभग 62,200 रुपये है। Huawei P30 और Huawei P30 Pro को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया जहाँ एक बैनर के ज़रिये लिस्ट किया गया है जिसमें 'coming soon' टेक्स्ट किया है और वहीँ भारत में इसे कब लाया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है।

डिस्प्ले, रैम और स्टोरेज

Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। वहीं Huawei P30 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। दोनों ही देवीसमें में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट, 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी  मिलते हैं तो वहीँ P30 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा

Huawei P30 और P30 Pro दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।  Pro में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। 2साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है जो Huawei P30 में नहीं दिया गया है। Huawei P30 में 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर अपर्चर एफ/1.8 है, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर अपर्चर एफ/2.4 के साथ आता है।

बैटरी

 Huawei P30 में जहाँ आपको 3,650 एमएएच की बैटरी मिलती है तो वहीँ Huawei P30 Pro वेरिएंट में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। Huawei P30 Pro वेरिएंट आईपी68 वाटर और डस्ट सर्टिफाइड है तो वहीं P30 स्मार्टफोन आईपी53 सर्टिफाइड फोन है। दोनों ही फोन हुवावे 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक से लैस हैं।

प्रोसेसर

 हुवावे ने दोनों ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसके साथ ही दोनों फ़ोन्स में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन्स Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलते हैं।

ये भी पढ़ें:

ShadowHammer मालवेयर फिक्स के लिए आसुस ने उठाया ये कदम

Huawei band 3E और Band 3 pro भारत में लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo