HIGHLIGHTS
21 नवंबर से सेल के लिये उपलब्ध होगा OnePlus 5T
अगर आप हाई क्वालिटी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो OnePlus 5T एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर सेल के लिये उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 18:9 फुल ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है, जो इसे आकर्षक लुक देती है.
SurveyOnePlus 5T 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है. कंपनी का कहना है कि ये स्मर्टफओन पोर्ट्रेट और लो लाइट में अच्छी तस्वीरें खींचता है. इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है, जो शानदार तस्वीरें कैप्चर करने में सक्षम है. OnePlus 5T में 3300mA की बैटरी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है.
ये फोन 2 वेरियंट में उपलब्ध है, पहला 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है, और दूसरा 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत है 37,999 रुपये. 21 नवंबर से ये स्मार्टफोन सेल के लिये उपलब्ध होगा.