ब्लू एनर्जी XL स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस

HIGHLIGHTS

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

ब्लू एनर्जी XL स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ब्लू ने बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन एनर्जी XL पेश किया है. यह डिवाइस मीडियाटेक 6753 चिपसेट के साथ ही ओक्टा-कोर 1.3GHz CPU से लैस है. साथ ही इसमें माली-T720 GPU भी दिया गया है. यह फ़ोन 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 से लैस है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. साथ ही यह फ़ोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है. अगर इसके कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह फोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. हालाँकि कंपनी का दावा है कि इस साल के अंत तक इसे मार्शमैलो का अपडेट भी मिल जायेगा. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

यह फ़ोन सॉलिड गोल्ड और वाइट-स्लिवर रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत $299.99 है. इसका साइज़ 160.9 x 81.2 x 8.4mm और वजन 208 ग्राम है. यह अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है. 

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo