20000 रुपये की कीमत में सबसे शानदार बैटरी वाले मोबाइल फोन, इनका कोई मुकाबला नहीं
हमने एक बेस्ट बैटरी वाले फोंस की लिस्ट तैयार की है, इस लिस्ट में आपको 20000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन देखने को मिलने वाले हैं
यहाँ आप इन फोंस की कीमत और स्पेक्स के अलावा इनकी दमदार बैटरी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
आइये जानते है कि आखिर इस लिस्ट में हमने कौन से सबसे अच्छे और लेटेस्ट स्मार्टफोंस को शामिल किया है, जो धमाकेदार बैटरी के साथ आते हैं
हमने एक बेस्ट बैटरी वाले फोंस की लिस्ट तैयार की है, इस लिस्ट में आपको 20000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन देखने को मिलने वाले हैं। यहाँ आप इन फोंस की कीमत और स्पेक्स के अलावा इनकी दमदार बैटरी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते है कि आखिर इस लिस्ट में हमने कौन से सबसे अच्छे और लेटेस्ट स्मार्टफोंस को शामिल किया है, जो धमाकेदार बैटरी के साथ आते हैं। यह भी पढ़ें: पुराने एंड्राइड फोन से नए स्मार्टफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर करें, देखें सबसे सरल तरीका
Surveyवीवो Y33s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Vivo Y33s Specifications and Feature)
फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन 1TB तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी 4जीबी एक्सटेंडेड रैम (4GB Extended Ram) भी दे रही है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद
काल्पनिक इमेज
प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कंपनी सेल्फी लेने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल नैनो सिम, डुअल बैंड वाई-फाई 4जी ब्लूटूथ वर्जन 5, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्पों के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
Vivo Y21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Vivo Y21 Specifications and Feature)
डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें 720×1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन भी है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर पर चलते हैं। यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसे मेमोरी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये कैमरे Vivo Y21 कैमरों के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसकी कीमत 15,490 रुपये है। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका
Tecno पोवा 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Tecno POVA 2 Specifications and Feature)

Realme C21Y Specification (रियलमी C21Y स्पेसिफिकेशन)
ड्यूल सिम वाला Realme C21Y (रियलमी C21Y) एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI (रियलमी UI) पर कम करता है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ओक्टा-कोर यूनिसोक T610 SoC द्वारा संचालित है जिसे Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 4GB रैम मिल रही है। यह भी पढ़ें: नहीं आ रही आपके Account में LPG सब्सिडी तो तुरंत करें ये काम, फौरन आने लगेगा पैसा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी व विडियो चैट के लिए C21Y में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: SBI बैंक में है अकाउंट तो ज़रूर पढ़ लें ये खबर, ये काम नहीं किया तो हो जाएगा अकाउंट बंद
Realme C21Y 64GB स्टोरेज के साथ आया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और एक 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। Realme के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 164.5x76x9.1mm है और इसका वज़न 200 ग्राम है। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में पता करना है अपडेट तो सबसे पहले साथ रखें ये डॉकयुमेंट
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile


