भारत में Asus ZenFone Max Pro M2 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के आने के समय का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है।
आसुस इंडिया की तरफ से इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जा चुकी है कि कंपनी का यह लेटेस्ट डिवाइस 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है इसका खुलासा सौंपने ने ट्विटर पोस्ट के ज़रिये किया है। लॉन्च के बाद ZenFone Max Pro M2 Flipkart पर यूज़र्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। इस घोषणा के साथ ही ZenFone Max Pro M2 की स्पेसिफिकेशन्स और प्रेस रेंडर्स भी सामने आये हैं। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फ़ोन में Corning Gorilla Glass 6 क्रीं प्रोटेक्शन की भी पुष्टि कर दी है।
SurveyThe Zenfone Max Pro M2, with Corning® Gorilla® Glass 6, survives up to 15 consecutive drops (as tested in the lab when dropped from waist-height) on an average. Get ready to welcome it on 11th December, exclusively on @Flipkart https://t.co/DCeZuDLcuF#UnbeatablePerformer2dot0 pic.twitter.com/bjgs1oJWDg
— ASUS India (@ASUSIndia) December 2, 2018
Max Pro M2 की लीक स्पेसिफिकेशन्स
आसुस के ZenFone Max Pro M2 की स्पेसिफिकेशन्स कई बार वेब पर लीक हो चुकीं हैं। वहीं हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है है कि आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूज़र्स को 5000mAh क्षमता की बैटरी दी जा रही है। इस लॉन्च की पुष्टि के साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन में Corning Gorilla ग्लास के होने की बात भी कही है। डिवाइस स्पेसिफिकेशन्स गूगल प्ले कंसोल डिवाइस कैटलॉग के ज़रिये भी ऑनलाइन लीक हो चुकीं हैं। गूगल की इस लिस्टिंग में डिवाइस के कुछ अहम् स्पेक्स का खुलासा किया गया है। इससे पहले की लीक हुईं खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4GB of RAM के साथ आता है। वहीं अगर गूगल प्ले कंसोल डिवाइस कैटलॉग से मिली ताज़ा जानकारी की बात करें तो यह डिवाइस 6GB RAM में उपलब्ध हो सकता है।
Asus ZenFone Max Pro M2 रेंडर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में एक नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के शानदार डिज़ाइन के साथ आ सकता है। यह नॉच डिस्प्ले स्क्रीन के टॉप पर दिया गया है। आपको बता दें की लीक हुई जानकारी में मोबाइल फ़ोन का नॉच शाओमी के Redmi Note 6 Pro के नॉच की तरह चौड़ा नहीं दिया गया है। इस रेंडर से इस बात की पुष्टि की जा सकता है कि यह डिवाइस 19:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।
आसुस के ZenFone Max Pro M2 ZB631KL वैरिएंट में यूज़र्स को 6 इंच का फुल FHD+ रेज़ोल्यूशन डिस्पले मिल सकता है। हालांकि इस बात का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है कि डिस्पले का रेज़ोल्यूशन कितना होगा। ZenFone Max Pro M2 में यूज़र्स को नॉच डिस्पले मिल सकता है। इससे इसमें पिछले वर्ज़न के मुकाबले स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ज़्यादा हो सकता है। वहीं अगर इस मोबाइल फ़ोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि ZB631KL वैरिएंट Octa-core Snapdragon 660 चिपसेट पर काम कर सकता है।
आपको बता दें कि यही प्रोसेसर ZenFone Max Pro M1 में भी इस समय मौजूद है। मेमोरी स्टोरेज के लिए इसमें 4GBRAM और 64/128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का हो सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile