भारत में Asus Zenfone Max 3 की कीमत में हुई Rs 1,000 की कटौती, अब उपलब्ध है Rs 9,999 की कीमत में

HIGHLIGHTS

Asus फ्लिपकार्ट, अमेज़न और स्नेपडील जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स तथा साथ ही ऑफलाइन चैनल्स पर भी डिस्काउंटेड कीमत में Zenfone Max 3 ऑफर कर रहा है.

भारत में Asus Zenfone Max 3 की कीमत में हुई Rs 1,000 की कटौती, अब उपलब्ध है  Rs 9,999 की कीमत में

भारत में Asus Zenfone 3 Max (ZC520TL) की कीमत में Rs 1000 की कटौती हुई है और अब यह डिवाइस Rs 10,999 के बजाए Rs 9,999 की कीमत में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन शुरुआत में भारत में Rs 12,999 की कीमत में लॉन्च हुआ था. Asus का कहना है कि इस नई कीमत के साथ यह डिवाइस बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न और स्नेपडील आदि तथा भारत के अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Asus Zenfone 3 Max स्मार्टफोन 1.25GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737T SoC, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1280 x 720 के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर चलता है.

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो Asus Zenfone 3 Max (ZC520TL) में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/2.4 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ आता है और इसके फ्रंट पर 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह 4100 की बैटरी के साथ आता है, जिसे पॉवरबैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, 4G LTE, ब्लूटूथ और एक माइक्रो-USB पोर्ट सपोर्ट करता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo