Asus Zenfone 6 Series मई में स्पेन में की जा सकती है पेश
ऐसा सामने आ रहा है कि Asus Zenfone 6 Series को 16 मई को स्पेन में पेश किया जा सकता है।
ख़ास बातें:
- Asus Zenfone 6 Series में एक फ्लैगशिप, एक मिड-रेंज और एक बजट डिवाइस लॉन्च किया जा सकता है
- इस सीरीज के मोबाइल फोंस में स्नेपड्रैगन 855, स्नेपड्रैगन 670, और स्नेपड्रैगन 632 हो सकते हैं
- स्पेक्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोंस बेस्ट और प्रीमियम होने वाले हैं
Asus की ओर से इस बात की घोषणा की गई है कि वह अपनी आगामी Asus Zenfone 6 Series को एक स्टैंडअलोन इवेंट के जरिये Valencia, Spain में 16 मई को लॉन्च कर सकता है। हालाँकि इसके पहले ऐसा सामने आ रहा था कि इस सीरीज को 14 मई को लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अब एक नई जानकारी एक अनुसार, इस डिवाइस के लॉन्च की एक नई डेट सामने आ चुकी है। हालाँकि पुरानी डेट के बारे में जानकारी भी कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से एक स्पेशल विडियो को पोस्ट करके दी गई थी। हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि अपने 5 पीढ़ी के ज़ेनफोन लाइनअप के बारे में बताने के बाद ही कंपनी ने अपनी नई सीरीज यानी Zenfone 6 को टीज़ किया था।
Surveyइसके अलावा आपको बता दें कि Asus Zenfone 6 Series को लेकर अभी तक स्पेक्स और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। अर्थात् कंपनी की ओर से इस डिवाइस के बारे में लॉन्च डेट के अलावा अन्य कुछ भी अभी तक नहीं बताया है। हालाँकि कंपनी का कहना है कि “Revolution is coming”। अब इस लाइन को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन में हमें सभी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस डिवाइस में आपको पंच-होल डिस्प्ले के साथ साथ के अलावा नौच डिस्प्ले भी हो सकती है, साथ ही इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। इस फीचर को तो हम अभी तक सामने आये कई स्मार्टफोंस में देख चुके हैं।
Meet the incredible #ZenFone 6 soon! #DefyOrdinary pic.twitter.com/BrmqCAvX4g
— ASUS (@ASUS) February 25, 2019
हालाँकि अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में एक फ्लैगशिप मोबाइल फोन लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको एक मिड-रेंज डिवाइस भी देखने को मिल सकता है, हालाँकि एक बजट मोबाइल फोन भी इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है। अगर हम प्रोसेसर आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस सीरीज के मोबाइल फोंस को स्नेपड्रैगन 855, स्नेपड्रैगन 670 और स्नेपड्रैगन 632 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।
इन सभी स्मार्टफोंस की यानी Zenfone 6 सीरीज में लॉन्च किये जाने वाले स्मार्टफोंस की कीमत भी काफी अग्रेसिव हो सकती है। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इस सीरीज में लॉन्च किया जाने वाला फ्लैगशिप मोबाइल फोन OnePlus 6T की कीमत में ही लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अन्य मॉडल्स की कीमत Xiaomi के स्मार्टफोंस से काफी मिलती जुलती हो सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
इन्हें भी पढ़ें:
Asus Zenfone 5Z के लिए जारी हुआ एंड्राइड पाई अपडेट
Asus Zenfone Max Pro M1 की कीमत में हुई Rs 1,000 तक की कटौती
Asus ROG फोन और Oppo Find X में कौन ऑफर करता है बेहतर स्पेक्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile