आसुस आज अपने ज़ेनफोन 3 सीरीज के नए स्मार्टफोंस आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 मैक्स और ज़ेनफोन 3 डीलक्स को आज लॉन्च कर सकता है. बता दें कि इन्हें Zenvolution इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी इनवाइट ,भी भेज रही है.
आसुस आज अपने ज़ेनफोन 3 सीरीज के नए स्मार्टफोंस आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 मैक्स और ज़ेनफोन 3 डीलक्स को आज लॉन्च कर सकता है. बता दें कि इन्हें Zenvolution इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी इनवाइट ,भी भेज रही है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इन तीनों स्मार्टफोंस आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 मैक्स और ज़ेनफोन 3 डीलक्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. पर कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोंस USB टाइप-C पोर्ट्स और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मेटल फ्रेम्स के साथ आ सकते हैं.
बता दें कि अभी कुछ समय पहले इन तीनों ही स्मार्टफोंस को लेकर कुछ खुलासे हुए थे. ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 मैक्स को लेकर आसुस ने एक विडियो जारी किया है, और इस विडियो में आप इन तीनों स्मार्टफोंस को देख सकते है.
तो यहाँ आप इन तीनों स्मार्टफोंस में अंतर को आसानी से देख सकते हैं क्योंकि यहाँ जो सबसे बड़ा फ़ोन आप देख रहे हैं वो निश्चित रूप से ज़ेनफोन 3 मैक्स ही है, और बाकी दो स्मार्टफोंस भी एक दूसरे से काफी अलग हैं.
इसके साथ ही आप इस विडियो में “clarity”, “desire”, और “unlimited” जैसे शब्दों को भी देख सकते हैं. इसके अलावा यहाँ जानकारी दी है कि ये तीनों ही स्मार्टफोंस 30 मई को लॉन्च किये जायेंगे.
इसके अलावा कंपनी के CEO ने कहा है कि ये तीनों ही स्मार्टफोंस आपको जून से मिलने शुरू हो जायेंगे. इसके अलावा कहा जा रहा है कि ज़ेनफोन मैक्स को बाकी दो स्मार्टफोंस से ज्यादा मात्रा में और जल्दी बाज़ार में लाया जाएगा.