Asus ZenFone 3 Max को मिलने लगा एंड्राइड नूगा का अपडेट
आसुस जेनफोन 3 मैक्स में 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज से लैस है.
Asus ZenFone 3 Max के लिए कंपनी ने एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले साल नवम्बर में लॉन्च किया गया था. यह दो वेरियंट में आता है. 5.2-इंच डिस्प्ले वाले आसुस जेनफोन 3 मैक्स की कीमत Rs. 12,999 है, वहीँ 5.5-इंच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत Rs. 17,999 है. इस अपडेट को अपने यूनिट में डाउनलोड करने के लिए यूजर के फ़ोन में 1.5GB का स्पेस होना जरुरी है. अमेजन इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
SurveyAsus ZenFone 3 Max को दो वेरियंट में पेश किया गया है, दोनों वेरियंट डिस्प्ले, स्टोरेज और प्रोसेसर के मामले में अलग हैं. Asus ZenFone 3 Max 5.2-इंच और 5.5-इंच स्क्रीन साइज़ में पेश किए गए हैं, इनमें क्रमशः 720p HD और फुल HD डिस्प्ले दी गई हैं. 5.2-इंच डिस्प्ले साइज़ वाले फ़ोन में मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर मौजूद है, वहीँ इसके 5.5-इंच डिस्प्ले साइज़ वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है. फ्लिपकार्ट इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी छूट
कैमरे के बारे में अगर बात करें तो, इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेज़र ऑटोफोकस f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है. इसमें के 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, जो ब्यूटीफिकेशन मॉड से लैस है. दोनों कैमरे फुल HD वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Asus ZenFone 3 Max में 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है.