5 जुलाई को लॉन्च होगा Asus ROG Phone 6, मिलेंगे ये स्पेक्स

5 जुलाई को लॉन्च होगा Asus ROG Phone 6, मिलेंगे ये स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Asus ROG Phone 6 को कल किया जाएगा लॉन्च

इन स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा Asus ROG Phone 6

जानें Asus ROG Phone 6 के खास फीचर्स

Asus ROG Phone 6 को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाना है और ताईवानी कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस को इसी तारीख को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च को Asus के यूट्यूब चैनल पर वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। डिवाइस को Flipkart पर सेल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 12 जुलाई को लॉन्च होगा Realme GT 2 Master Explorer Edition, मिलेगा ये चिपसेट

शनिवार को Asus ने पुष्टि की है कि ROG Phone 6 को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च को शाम 5:20 पर शुरू किया जाएगा। Asus ROG Phone 6 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा। हालांकि, आगामी फोन की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। 

asus ROG Phone 6

डिवाइस में zippy 165Hz स्क्रीन रिफ्रेश के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल है। और हम पहले से ही जानते थे कि डिवाइस क्वालकॉम के फ्लैगशिप एसओसी, स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 के साथ आएगा। इसमें 18 जीबी तक एलपीडीडीआर 5 रैम और 5850 एमएएच बैटरी (65-वाट वायर्ड चार्जिंग के साथ) मिलेगी। ROG Phone 6 बाजार में उपलब्ध फोंस में टॉप परफॉरमेंस के दावे के साथ आएगा। 

यह भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों ने विदेश में भी किया कमाल का बिजनेस, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दिया है पीछे

एक्स्टेंडेड गेमिंग सेशन्स के लिए असुस अपने लेटेस्ट स्नैप-ऑन फैन AeroActive Cooler 6 पेश करेगा। यहां चित्रित डेविलकेस गार्जियन लाइट प्लस भी है, जिसमें फोन के 5x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए एक बड़ा कटआउट है जो 64-मेगापिक्सेल रियर कैमरे सक्षम है। अभी इन ऑप्शनल एक्सेसरीज़ की कीमत या फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही यह खबर भी सामने या जाएगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo