Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro भारत में हुए लॉन्च, जानें क्या है नया

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro भारत में हुए लॉन्च, जानें क्या है नया
HIGHLIGHTS

ROG Phone 5s सीरीज़ को स्नैपड्रैगन 888+ द्वारा किया गया है संचालित

भारत में लॉन्च हो गए हैं दो नए गेमिंग फोन

Rs 49,999 है ROG Phone 5s की शुरुआती कीमत

असूस (Asus) ने भारत में अपने ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro फोंस को लॉन्च कर दिया है। यह रेगुलर ROG Phone 5 का थोड़ा अपग्रेड वर्जन है और नए चिप व बेहतर रिस्पोंसिव डिस्प्ले के साथ आया है। कंपनी ने डिवाइस को स्नैपड्रैगन 888+ के साथ अपडेट किया है और इसकी टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिवाइस में 6000mAh की बटैरी, 65W चार्जिंग सपोर्ट, ROG UI के साथ एंडरोइड 11 (android 11), 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, एक ग्लास प्लस एल्युमिनियम बिल्ड मटिरियल और स्लिक डिज़ाइन एलीमेंट्स के साथ आया है।

यह भी पढ़ें: realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी

ASUS ROG PHONE 5S SERIES की कीमत व उपलब्धता

ROG Phone 5S के 8+128GB वेरिएंट को Rs 49,999 में पेश किया गया है, वहीं, 12+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 57,999 रखी गई है जबकि 18+512GB वेरिएंट को Rs 79,999 में पेश किया गया है। फोन की सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro के स्पेक्स व फीचर्स

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro में 6.78 इंच की FHD+ E4 AMOLED स्क्रीन मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिवाइस को कोरनिंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आया है।

asus rog phone 5s

फोंस के टॉप और बॉटम पर थिक बेज़ेल्स दिए गए हैं। फोन के बैक पर 64MP का प्राइमरी सेन्सर, 13MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 24MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  

यह भी पढ़ें: MX प्लेयर पर देखना चाह रहे हैं कुछ बढ़िया कंटेन्ट तो ज़रूर देखें ये वेब सीरीज़

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, 6000mAh बैटरी का साथ दिया गया है जिसे 65W क्विक चार्ज 5 और PD 3.0 सपोर्टेड एडाप्टर दिया गया है।

अन्य स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में सेकंडरी PM OLED स्क्रीन, एयर ट्रिगर, रियर कैपेसेटिव टच बटन, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल फ्रंट-फायरिंग स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हैडफोन जैक, WiFi 6e, ब्लुटूथ 5.2, NFC, साइड-माउंटेड USB-C 3.1 पोर्ट, एक USB-C 2.0 पोर्ट, ROG UI पर आधारित Android 11 शामिल हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo