MWC 2018 में हुई ZenFone 5, ZenFone 5Z और Zenfone 5 Lite की घोषणा

MWC 2018 में हुई ZenFone 5, ZenFone 5Z और Zenfone 5 Lite की घोषणा
HIGHLIGHTS

Asus Zenfone 5 Lite, ZenFone 5 और ZenFone 5Z को क्रमशः मार्च, अप्रैल और जून में लॉन्च किया जाएगा.

Asus ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपने लेटेस्ट Zenfone 5 सीरीज़ स्मार्टफोन की घोषणा की है. स्मार्टफोन निर्माता ने Asus Zenfone 5 Lite, Zenfone 5 और Zenfone 5Z का अनावरण किया है. इन प्रोडक्ट्स पर आज मिल रहे हैं खास ऑफर्स

कंपनी का फ्लैगशिप फोन Zenfone 5Z  इस इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा और ये AI  आधारित फीचर के साथ आएगा, जो ZenUI 5 के साथ एकीकृत है. तीनों स्मार्टफोन एक पतले बेजल डिजाइन के साथ आते हैं और एसओसी में अंतर के अलावा  ZenFone 5 और ZenFone 5Z के ज्यादातर स्पेक्स समान हैं. इसके अलावा, सभी तीनों फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेंगे, जो असुस की ZenUI 5 के तहत लेयर्ड है.

कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस Zenfone 5Z क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी द्वारा संचालित है और ये तीन मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ये 4GB रैम/64GB स्टोरेज, 6GB रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.2 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है.

इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, फोन का कैमरा AI सीन डिटेक्शन के साथ होगा, जो 16 तरह के परिदृश्यों की पहचान करेगा. फोन का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का होगा. ये स्मार्टफोन स्टीरियो ऑडियो को भी सपोर्ट कर सकता है.

Asus Zenfone 5 की बात करें तो ये इसका डिजाइन काफी हद तक Asus Zenfone 5Z सकी तरह ही होता है. इस फोन में भी 5Z की तरह ही डिवाइस के टॉप पर नॉच डिजाइन होता है और डिवाइस का बैक साइड ग्लास का है. ये स्नैपड्रैगन 636 SoC द्वारा संचालित है. ये 6GB रैम और डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप से लैस है. इस फोन का कैमरा सेटअप भी Zenfone 5Z की तरह ही होगा.

Asus Zenfone 5 Lite  स्मार्टफोन Zenfone 5 का छोटा वेरियंट है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह फोन 2GB रैम/16GB  और 3GB रैम/32GB  स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा.

ये फोन 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6 इंच के यूनिविसियम डिस्प्ले से लैस होगा. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद होगा, 2 रियर और 2 फ्रंट कैमरा होगा. दोनों कैमरा सेटअप 120-डिग्री वाइड एंगल इमेज कैप्चर करने की अनुमति देते हैं. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 वेरियंट में भी उपलब्ध होगा.

Zenfone 5 Lite मूनलाइट व्हाइट, रूज रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग के विकल्प में उपलब्ध होगा. Zenfone 5  और Zenfone 5Z क्रमशः अप्रैल और जून में मिडनाइट ब्लू और सिल्वर मॉडल में उपलब्ध होंगे. Zenfone 5Z  के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 479 (करीब Rs 38,400) होगी, लेकिन कंपनी ने इसके दूसरे वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है. साथ ही  Zenfone 5 और Zenfone 5 Lite की कीमत के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo