Asus 6Z के साथ Redmi k20 और Oneplus 7 का मुक़ाबला

Asus 6Z के साथ Redmi k20 और Oneplus 7 का मुक़ाबला

Asus 6Z को बुधवार को लॉन्च किया जा चुका है और इसे एक किफ़ायती कीमत में उतारा गया है हालांकि डिवाइस को टक्कर देने के लिए पहले से ही कई डिवाइस बाज़ार में मौजूद है। डिवाइस की टक्कर OnePlus 7 से होगी और साथ ही जल्द शाओमी भी भारत में अपना Redmi K20 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है जिसकी टक्कर Asus 6Z से होगी। आज हम इन तीनों फोंस के बीच स्पेक्स का कंपेरिज़न कर रहे हैं। अगर आप इन फोंस में से किसी को खरीदना चाहते हैं तो जान सकते हैं की कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर स्पेक्स ऑफर कर रहा है।

Asus 6Z Vs Redmi k20 vs Oneplus 7 कीमत

Asus 6Z के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसी तरह डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 34,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 7 को दो अलग-अलग कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, आपको बता देते हैं कि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को आप मिरर ग्रे रंग में मात्र Rs 32,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप इसके 8GB रैम और 256GB मॉडल को मिरर ग्रे रंग में आप Rs 37,999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसका OnePlus 7 Red वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लगभग Rs 37,999 खर्च करने होंगे। Redmi K20 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है जसिमें बेस वैरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 1999 RMB यानी करीब 20,000 रुपये है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2099 RMB यानी करीब 21,000 रुपये है।

Asus 6Z Vs Redmi k20 vs Oneplus 7 डिस्प्ले

Asus 6Z में आपको 6.4 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो तथा 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। OnePlus 7 मोबाइल फोन में आपको एक full-screen display डिजाईन देखने को नहीं मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको OnePlus 6T के जैसी एक वाटरड्राप नौच से लैस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।  हालाँकि इसमें आपको एक 6.2-inch Full HD+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। Redmi K20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है।इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले नहीं दी गई है इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म दिया गया है। Redmi K20 को 7वीं जनरेशन के in-display fingerprint scanner के साथ पेश किया है। 

Asus 6Z Vs Redmi k20 vs Oneplus 7 प्रॉसेसर

Asus 6Z स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और एड्रेनो 640 GPU के साथ पेश किया गया है। Oneplus 7 को भी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है। है। Redmi K20 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ लाया गया है जो कि ओक्टा कोर प्रोसेसर है और एड्रेनो 618 GPU से लैस है। 

Asus 6Z Vs Redmi k20 vs Oneplus 7 कैमरा

जहां तक कैमरा की बात है Asus 6Z में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह डुअल LED फ़्लैश के साथ पेयर्ड है वहीं सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। स्मार्टफोंस के कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 7 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का मेन सेंसर और एक 5MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है। कैमरा के साथ आपको ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। वहीं Redmi K20 सीरीज के दोनों ही फ़ोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन्स में आपको 48MP ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है जिसमें Sony IMX 586 sensor है। इसके साथ ही एक 8MP telephoto lens और एक 13MP wide-angle lens भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो ये 20 मेगापिक्सल का है जो कि पॉप-अप मैकेनिज्म के साथ आता है। कंपनी ने इस बात का Redmi का दावा किया है कि उसका पॉप-अप कैमरा 0.8 सेकेंड में निकलता है।

Asus 6Z Vs Redmi k20 vs Oneplus 7 बैटरी और अन्य फीचर्स

असुस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। डिवाइस में डुअल स्पीकर, डुअल स्मार्ट एम्पलीफायर और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल रहा है। OnePlus 7 में आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। इसके साथ ही Redmi K20 में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। रेड्मी के इस फोन में 18W की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग भी मिल रही है। तीनों ही फोंस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo