iPhone 11 इस दिन होगा लॉन्च, साथ ही आ सकते हैं ये डिवाइस
3 iPhone 11 को इवेंट में किया जा सकता है लॉन्च
16-inch MacBook Pro, new iPads, और Apple Watch की भी हो सकती है घोषणा
पिछले कुछ रूमर्स की अब पुष्टि हो चुकी है। Apple ने अपने सालाना iPhone इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भी भेजना शुरू कर दिए हैं। यह एप्पल इवेंट Cupertino, California एक Apple Park headquarters में आयोजित किया जायेगा। इवेंट का आयोजन 10 सितम्बर को किया जायेगा।
SurveyApple के मीडिया इन्वाइट में कुछ खास खुलासा नहीं किया गया है। वहीँ एप्पल के logo को कई रंगों में दिखाया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि iPhone XR की अगली पीढ़ी का फ़ोन कई रंगों के साथ आ सकता है। यह भी हो सकता है कि टेक जायंट अपने Black, Silver, और Gold कलर को भी इस अपकमिंग Phone 11 lineup में पेश करे। उम्मीद है कि 5 कलर वैरिएंट्स में यह फ़ोन आ सकता है।
इस पहले एक iOS 13 beta एसेट के मुताबिक Apple iPhone 11 लॉन्च को सितम्बर के दूसरे हफ्ते में आयोजित किये जाने का पता चला था और अब वहीँ इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। उम्मीद है कि एप्पल 3 नए iPhones को लॉन्च कर सकता है जो Apple के लेटेस्ट A13 चिपसेट और एक नए Taptic Engine, से लैस हो सकते हैं जिन्हें कोडनेम “leap haptics” दिया गया है। वैसे अभी तक इस Taptic Engine के बारे में कुछ खास नहीं पता चला है लेकिन डिवाइस 3D Touch के साथ आ सकते हैं।
इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि iPhone models में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इससे पहले आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीन कैमरा “Smart Frame” फीचर के साथ आ सकते हैं। वहीँ दूसरे रुमार के मुताबिक 2019 iPhones, bidirectional wireless charging को सपोर्ट कर सकते हैं। इन अपकमिंग डिवाइस में बैटरी अपग्रडेशन के साथ ही Face ID biometric security भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile