5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा Apple iPhone SE 3, जल्द ट्रायल प्रॉडक्शन में लेगा एंट्री

5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा Apple iPhone SE 3, जल्द ट्रायल प्रॉडक्शन में लेगा एंट्री
HIGHLIGHTS

Apple iPhone SE 3 पर शुरू हो रहा है काम

जल्द ट्रायल प्रॉडक्शन में आएगा आईफोन SE 3

5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा iPhone SE 3 डिवाइस

Apple का बजट आईफोन SE के तहत आता है जिसके अंदर कंपनी दो मॉडल लॉन्च कर चुकी है। कंपनी अगले साल इस सीरीज़ का थर्ड-जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नई रिपोर्ट पर यकीन करें तो Apple iPhone SE 3 जल्द ही ट्रायल प्रॉडक्शन फेज में एंट्री लेगा। रिपोर्ट की मानें तो कई वेंडर आगामी iPhone SE के कॉम्पोनेंट्स की शिपमेंट की तैयारी कर रहे हैं।  यह भी पढ़ें: 5000 रुपये से भी कम में मिल सकता है Realme GT Master Edition स्मार्टफोन, देखें कैसे

लीक के मुताबिक, आगामी Apple iPhone SE 3 को 4.7 इंच की Retina HD LCD डिस्प्ले दी जाएगी और फोन में होम बटन दिया जाएगा जिसमें एक फिंगरप्रिंट सेन्सर को एम्बेड किया जाएगा। एप्पल (Apple) का स्मार्टफोन LCD डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें होम बटन को शामिल किया जाएगा।

iphone se 3

डिवाइस को एप्पल A15 प्रॉसेसर के साथ पेश किया जागा जबकि इसे 3GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा जबकि प्लस वेरिएंट में 4GB रैम मिलेगी। चिपसेट को 5G कनेक्टिविटी के साथ उतारा जाएगा। डिवाइस 12 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ आएगा जो फोटोग्राफी को और भी बेहतर बनाएगा।  यह भी पढ़ें: OnePlus Community Sale का आखिरी दिन: तगड़े स्पेक्स वाला OnePlus का फोन खरीदें भारी डिस्काउंट के साथ

नया iPhone SE  लगभग 1.4 बिलियन लो से मिड-रेंज एंडरोइड फ ऑन यूजर्स और 300 मिलियन पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स पर रूल करेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo