अभी हाल ही में जानकारी मिली है कि, एप्पल इस साल सितम्बर में Apple iPhone 8 को पेश कर सकता है. अब एक रिपोर्ट ऑनलाइन लीक हुई है, जिसमें Apple iPhone 8 की कीमत के बारे में जानकारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, Apple iPhone 8 की कीमत $999 (लगभग Rs 64,003) है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
The New York Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 8 के 64GB बेस मॉडल की कीमत $999 (लगभग Rs 64,003) होगी. इस मॉडल में कंपनी ने एक बड़ी डिस्प्ले भी दी है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी दिये हैं.
इसके साथ ही बता दें कि, 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत $1099 होगी, वहीँ इसके 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत $1,199 होने की उम्मीद है. पहले भी इस फ़ोन की कीमत के बारे में कुछ लीक्स में जानकारी दी गई थी. लीक्स के अनुसार, इसकी कीमत $1,200 हो सकती है.
Expected Price: | ₹59999 |
Release Date: | 27 Mar 2021 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Discontinued |