Apple iPhone 8, iPhone 8 Plus प्री-ऑर्डर्स: Reliance Jio दे रहा है Rs 10,000 तक का कैशबैक और 70 प्रतिशत तक का बायबैक ऑप्शन

Apple iPhone 8, iPhone 8 Plus प्री-ऑर्डर्स: Reliance Jio दे रहा है Rs 10,000 तक का कैशबैक और 70 प्रतिशत तक का बायबैक ऑप्शन
HIGHLIGHTS

Reliance Jio 22 सितम्बर से iPhone 8 और iPhone 8 Plus के प्री-ऑर्डर पर ऑफर दे रहा है. नए iPhones की सेल 29 सितम्बर से शुरू हो जाएगी और इन iPhones की कीमत Rs 64,000 से शुरू होगी.

Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए 22 सितम्बर से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएँगें. पिछले साल Reliance Jio ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्लान्स पेश किए थे. कंपनी आज से iPhone 8 के लिए प्री-आर्डर शुरू कर रही है, यूज़र्स रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, जियो स्टोर्स और दी जिओ.कॉम वेबसाइट से iPhones की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. भारत में 29 सितम्बर से iPhone 8 और iPhone 8 Plus की शिपिंग शुरू हो जाएगी और ये दोनों फोंस 64GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध होंगें. 

Apple iPhone 8 की कीमत Rs 64,000 से शुरू होती है, वहीं iPhone 8 Plus की कीमत Rs 73,000 से शुरू होती है. हालाँकि, 22 से 29 सितम्बर के बीच iPhone 8 और iPhone 8 Plus की प्री-बुकिंग पर Jio Rs 10,000 का कैशबैक दे रही है. कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को Citibank के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी. कैशबैक के बाद, iPhone 8 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 54,000 हो जाएगी, वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 67,000 हो जाएगी. iPhone 8 Plus के 64GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः Rs 63,000 और Rs 76,000 हो जाएगी. 

कैशबैक के अलावा, iPhone 8 और iPhone 8 Plus पर 70% का बायबैक भी ऑफर भी मिल रहा है. जो लोग रिलायंस डिजिटल, जियो स्टोर, जियो.कॉम या माई जियो द्वारा फोन आर्डर करते हैं उन्हें एक साल बाद फोन को वापिस करने पर 70% का कैशबैक मिलेगा. Jio खासतौर से iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लॉन्च के साथ नया टेरिफ प्लान भी ऑफर कर रहा है. Apple के यह iPhones खरीदने के बाद यूज़र्स को Rs 799 के रिचार्ज में 90GB 4G डाटा, फ्री कॉल्स, SMS बेनिफिट और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. Rs 799 के प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को 28 दिन की वैधता मिल रही है और पोस्टपेड ग्राहक एक बिलिंग साईकल तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं. 

Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus पुराने iPhone 7 और iPhone 7 Plus के नए अपडेट्स हैं. इनका डिज़ाइन पिछले साल आए iPhones से मिलता हुआ है, लेकिन इन फोंस में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के लिए मेटल और ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. iPhone 8 में 4.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद है, वहीं iPhone 8 Plus में 5.5 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है. दोनों स्मार्टफोंस 3D टच सपोर्ट करते हैं और साथ ही ट्रू टोन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो वाइडर कलर ऑफर करता है. दोनों ही मॉडल्स A11 बिओनिक चिपसेट से लैस हैं. 

Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus अपग्रेडेड कैमरा सेटअप के साथ आता है. iPhone 8 में 12MP का रियर कैमरा उपलब्ध है जो f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है, वहीं iPhone 8 Plus में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है जो वाइड एंगल और टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है और साथ ही डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी ऑफर करता है. 

Apple का कहना है कि iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोन iPhone 7 और iPhone 7 Plus की तरह ही बैटरी लाइफ ऑफर करेगा. इसके अलावा, यह वायरलेस चार्जिंग के लिए Qi स्टैण्डर्ड सपोर्ट करेंगें और USB-C केबल और पॉवर एडाप्टर के द्वारा फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेंगें. नए iPhones में 3.5mm ऑडियो जैक गायब है, लेकिन यह नए इयरपॉड्स और लाइटिंग कनेक्टर के साथ आता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo