एप्पल आईफ़ोन 7 का साइज़ होगा आईफ़ोन 6s जैसा

HIGHLIGHTS

एप्पल आईफ़ोन 7 का साइज़ 138.30 x 67.12mm होगा, हालाँकि अभी तक इस डिवाइस की थिकनेस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. वैसे बता दें कि आईफ़ोन 6s की थिकनेस 7.1mm है.

एप्पल आईफ़ोन 7 का साइज़ होगा आईफ़ोन 6s जैसा

एप्पल आईफ़ोन 7 के बारे में रोजाना लीक्स के जरिये कोई न कोई जानकारी सामने आ ही जाती है. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक ताज़ा जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि आईफ़ोन 7 का साइज़ भी आईफ़ोन 6s जैसा ही होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईफ़ोन 7 का साइज़ 4.7-इंच का होगा और यह काफी कुछ आईफ़ोन 6s जैसा ही है. दोनों स्मार्टफोंस में बस कुछ ही मिलीमीटर का अंतर होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe S1 First Impressions (Hindi) Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एप्पल आईफ़ोन 7 का साइज़ 138.30 x 67.12mm होगा, हालाँकि अभी तक इस डिवाइस की थिकनेस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. वैसे बता दें कि आईफ़ोन 6s की थिकनेस 7.1mm है और उम्मीद है कि आईफ़ोन 7 इससे ज्यादा ही पतला होगा. 

पहले सामने आये कुछ लीक्स में दावा किया गया था कि आईफ़ोन 7 में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं होगा, लेकिन अभी हाल ही में सामने आये लीक में जानकारी दी गई है कि आईफ़ोन 7 में कोई भी स्मार्ट कनेक्टर मौजूद नहीं होगा, बल्कि इसमें 3.5mm जैक ही मौजूद होगा.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस XP 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम से लैस

इसे भी देखें: इंटेक्स क्लाउड फेम स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo