हो जाइए तैयार..बस शुरू होने वाली है सस्ते iPhone की बुकिंग, ऐसे मिलेगा 4 हजार का सीधा डिस्काउंट
इस हफ्ते की शुरुआत में Apple ने अपनी iPhone 16 सीरीज का सबसे बजट स्मार्टफोन iPhone 16e को लॉन्च किया था. iPhone 16e को कंपनी ने SE सीरीज की जगह पेश किया है. इस फोन को कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है. नया iPhone 16e A18 चिपसेट के साथ आता है. इससे इसमें आपको तगड़ी परफॉर्मेंस मिलेगी. आज से इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू होने वाली है.
Surveyअगर आप नया iPhone 16e लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज ही इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इससे आपको काफी ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिलेंगे. हालांकि, इस फोन की बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी. आइए आपको इस फोन की प्री-बुकिंग डिटेल्स और ऑफर से पहले इसकी प्राइसिंग के बारे में बताते हैं.
iPhone 16e को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल में 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 59,900 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 69,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन के टॉप मॉडल में 512GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. इस फोन को ब्लैक या व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना
iPhone 16e की प्री-बुकिंग डिटेल्स
iPhone 16e की प्री-बुकिंग आज शाम (21 फरवरी) 6:30 बजे IST से शुरू होगी. आप इसे Apple स्टोर (ऑनलाइन या ऑफलाइन) से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा iPhone 16e को आप Amazon, Flipkart, Reliance Digital, Croma जैसे ऑथराइज्ड थर्ड-पार्टी रिटेलर्स और ऑनलाइन स्टोर्स से भी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
iPhone 16e प्री-बुक करने वाले Americal Express, ICICI बैंक या Axis बैंक कार्ड के साथ 4000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. डिस्काउंट के साथ इस फोन की कीमत 55,900 रुपये हो जाएगी.
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16e में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. यह सेरामिक शील्ड फ्रंट कवर और मजबूत बैक ग्लास के साथ आता है. इसमें Apple के लेटेस्ट A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP फ्यूजन रियर कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस इंटीग्रेटेड है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 48MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ आपको कई AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. यह 4K में Dolby Vision के साथ 60 fps तक रिकॉर्डिंग कर सकता है. Spatial Audio के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग AirPods, Apple Vision Pro या सराउंड साउंड सिस्टम के साथ शानदार अनुभव देती है. इसमें सैटेलाइट इमरजेंसी फीचर भी दिया गया है.
इसके अलावा इस फोन में सिक्योरिटी के लिए Face ID, अलग-अलग टास्क को जल्दी एक्सेस करने के लिए Action Button दिया गया है. इसके साथ USB-C चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है. फोन की बैटरी को लेकर भी कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile