iPhone 16e की सेल आज से शुरू, जान लीजिए इसे खरीदने के 4 कारण, नहीं लेने का कारण भी काफी सॉलिड

iPhone 16e की सेल आज से शुरू, जान लीजिए इसे खरीदने के 4 कारण, नहीं लेने का कारण भी काफी सॉलिड

Apple iPhone 16e लॉन्च हो चुका है. यह उन लोगों के लिए एक इंटरेस्टिंग ऑप्शन है जो Apple की लेटेस्ट लाइनअप में अफोर्डेबल एंट्री ढूंढ रहे हैं. हालांकि, लॉन्च से पहले माना जा रहा था कि यह iPhone SE 3 का अगला वर्जन होगा. लेकिन ये असल में iPhone 16 सीरीज का बजट-फ्रेंडली वर्जन है. आज यानी 28 फरवरी से इस फोन की सेल शुरू हो जाएगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन, बड़ा सवाल है कि क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए? आपको इस फोन को खरीदने के 4 कारण बताते हैं और ना खरीदने का भी एक कारण बताते हैं.

iPhone 16e को खरीदने के कारण

फ्रेश और प्रीमियम डिजाइन

iPhone 16e, iPhone SE 3 के पुराने लुक से पूरी तरह अलग है. मोटे बेजल्स और होम बटन इसमें नहीं दिए गए हैं. 16e 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ स्लीक, मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है. इसमें Face ID के लिए नॉच दिया गया है. फ्लैट एल्युमिनियम फ्रेम इसे प्रीमियम फील देता है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के प्लान्स में कई बदलाव! अब ये हैं ‘सबसे सस्ते’ पैक, कीमत 200 रुपये से भी कम

पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

फोन के हार्डवेयर की बात करें तो iPhone 16e में वही A18 चिप है जो iPhone 16 में मिलता है. यह चिपसेट टॉप-नॉच परफॉर्मेंस की गारंटी देता है. 8GB RAM और 4-कोर GPU के साथ, यह फोन रोजजमर्रा के टास्क्स से लेकर ग्राफिक्स-हैवी गेम्स तक सब कुछ बिना किसी परेशानी के हैंडल कर सकता है.

हालांकि, इसका असली हाइलाइट है इसकी बैटरी लाइफ. Apple का दावा है कि ये 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है, जो iPhone SE 3 के 15 घंटों से कहीं ज्यादा है. यह A18 चिप और Apple के पहले इन-हाउस 5G मॉडम C1 की बदौलत है, जो एफिशिएंसी बढ़ाता है और बैटरी लाइफ को लंबा करता है.

Apple Intelligence फीचर्स

iPhone 16e पूरी तरह Apple Intelligence को सपोर्ट करता है. जो AI-ड्रिवन फीचर्स का सेट है. इसका मतलब है कि इसको आने वाले सालों तक अपडेट्स और इम्प्रूवमेंट्स मिलते रहेंगे. एक स्टैंडआउट फीचर है Visual Intelligence. यह कैमरे से ऑब्जेक्ट्स की जानकारी देता है.

Action Button

कंपनी ने iPhone 16e के साथ Action Button भी दिया है. यह बटन पहली बार iPhone 15 Pro मॉडल्स में आया था. ये ट्रेडिशनल म्यूट स्विच की जगह लेता है. यह आपको कैमरा, फ्लैशलाइट या Visual Intelligence जैसे फीचर्स को क्विक एक्सेस के लिए शॉर्टकट्स कस्टमाइज करने देता है.

iPhone 16e को ना खरीदने का बड़ा कारण

ऐसा नहीं है कि iPhone 16e में सबकुछ अच्छा-अच्छा ही है. इसको आप स्किप भी कर सकते हैं. इसको ना खरीदने का एक बड़ा कारण इसकी प्राइसिंग है. iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है. iPhone 16e और iPhone 16 के बीच कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है. जबकि iPhone 16 कहीं ज्यादा फीचर्स के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo