Reliance Jio के प्लान्स में कई बदलाव! अब ये हैं ‘सबसे सस्ते’ पैक, कीमत 200 रुपये से भी कम

Reliance Jio के प्लान्स में कई बदलाव! अब ये हैं ‘सबसे सस्ते’ पैक, कीमत 200 रुपये से भी कम

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. हालांकि, कंपनी ने पिछले दो महीनों में अपने प्लान्स में काफी बदलाव किए हैं. Reliance Jio के इन बदलाव के बाद भी यूजर्स के लिए अफोर्डेबल प्लान उपलब्ध हैं. इन प्लान की कीमत दूसरे प्लान की तुलना में काफी कम है लेकिन, ये प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

आपको बता दें कि पिछले महीने TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस ओनली प्लान पेश करने का निर्देश दिया था. इसके बाद कंपनियों ने अपने बजट प्लान में कई बदलाव किए हैं. यहां पर आपको Reliance Jio के वैल्यू प्लान की डिटेल्स बताने जा रहे हैं.

आगे बढ़ने से पहले बता दें कि ट्राई के आदेश से पहले कंपनी ने 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये के वैल्यू प्लान्स ऑफर करती थी. लेकिन, अब 479 रुपये और 1899 रुपये वाले वैल्यू प्लान को हटा दिया गया है. हालांकि, ऐसा भी कहा जा सकता है कि कुछ बदलाव के साथ कंपनी ने इसको लिस्ट किया है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Reliance Jio का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Jio का Rs 189 प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको 2GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है. इसके साथ इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Reliance Jio का 448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Reliance Jio का 448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ नलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1000 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान की अच्छी बात है कि यूजर्स इसके साथ एडिशनल डेटा के लिए किसी भी डेटा वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी यूजर्स Jio के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Reliance Jio का 1748 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Reliance Jio का 1748 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी काफी अफोर्डेबल है. यह प्लान इस लिस्ट में आखिरी है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं. सके साथ JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसे ऐप्स भी दिए जाते हैं.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo