Apple Diwali Offer: iPhone 11 की खरीद पर फ्री में मिलने वाले हैं Apple AirPods

Apple Diwali Offer: iPhone 11 की खरीद पर फ्री में मिलने वाले हैं Apple AirPods
HIGHLIGHTS

Apple ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है, जिसके एक भाग के रूप में, वे अपने ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 की खरीद पर फ्री में Apple AirPods प्राप्त कर सकते हैं

यह दिवाली ऑफर 17 अक्टूबर को लाइव होने वाला है और यह केवल भारत में ऐप्पल के हाल ही में लॉन्च किए गए ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से ही खरीददारी करने पर लागू होगा

अमेज़न इंडिया पर iPhone 11 को Rs 49,999 की कीमत में लिस्ट देखा जा सकता है, यह मोबाइल फोन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 17 अक्टूबर से उपलब्ध होने वाला है

Apple ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है, जिसके एक भाग के रूप में, वे अपने ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 की खरीद पर फ्री में Apple AirPods प्राप्त कर सकते हैं। अर्थात् Apple के इस ऑफर के तहत अगर आप iPhone 11 को खरीदते हैं तो आपको फ्री में Apple AirPods भी मिलने वाले हैं।  यह दिवाली ऑफर 17 अक्टूबर को लाइव होने वाला है और यह केवल भारत में ऐप्पल के हाल ही में लॉन्च किए गए ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से ही खरीददारी करने पर लागू होगा। AirPods जो मुफ्त में उपलब्ध होंगे, वे Rs 14,900 की कीमत में आते हैं। Apple इंडिया का ऑनलाइन स्टोर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसके माध्यम से ग्राहकों को सीधे कंपनी से खरीदारी करने की अनुमति मिलती है।

जहां यह ऑफर केवल Apple इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के लिए लागू होता है, वहीं अन्य रिटेलर्स भी त्योहारी सीजन के मद्देनजर आपको भारी छूट देने की तैयारी कर रहे हैं। अमेज़न इंडिया पर iPhone 11 को Rs 49,999 की कीमत में लिस्ट देखा जा सकता है, यह मोबाइल फोन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 17 अक्टूबर से उपलब्ध होने वाला है।

iPhone 11 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत फिलहाल 64GB मॉडल के तौर पर Rs 68,300 है, यह कीमत आप कंपनी के ऑनलाइन एप्पल स्टोर पर देख सकते हैं, इसके अलावा अगर हम इसी मॉडल की कीमत को देखने के लिए अमेज़न इंडिया पर जाएँ तो यह लगभग Rs 61,990 की कीमत में यहाँ नजर आता है। फेस्टिव सीज़न के लिए ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ अमेज़न इंडिया द्वारा दी जाने वाली ये कीमत छूट बहुत बड़ी बात लगती है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस आकर्षक ऑफर के बाद आपका मन इस मोबाइल फोन को खरीदने का जरुर कर सकता है।

आपको यह भी बता देते है कि आज iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है, Apple iPhone 12 लाइनअप की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मोबाइल फोंस को लौन्क किया जा सकता है, इन फोंस के बारे में और लॉन्च इवेंट के बारे में आप आगे जानकारी ले सकते हैं।

आज के इवेंट में, Apple को केवल एक या दो नहीं बल्कि चार नए iPhone मॉडल लॉन्च कर सकता है – सभी iPhone 12 ब्रांडिंग के तहत – 5G सपोर्ट करने वाले होंगे। कंपनी औपचारिक रूप से इवेंट को "हाय, स्पीड" कह रही है जो नए आईफोन मॉडल के माध्यम से तेज अनुभव का अनुमान लगाने के लिए पर्याप्त है। आप कंपनी द्वारा सामान्य "वन मोर थिंग" घोषणा की भी उम्मीद कर सकते हैं जो एक नए होमपॉड स्पीकर या ओवर-द-ईयर हेडफ़ोन से संबंधित हो सकती है।

एप्पल इवेंट का समय और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स 

एप्पल की ओर से आज उस इवेंट के आयोजन किया जाने वाला है, जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था। आपको बता देते है कि एप्पल की ओर से आज उसकी Apple iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया जाने वाला है। आज एप्पल का लॉन्च इवेंट 10AM PDT यानी लगभग 10:30PM IST पर होने जा रहा है। यह इवेंट एप्पल पार्क से एक वर्चुअल इवेंट के तौर पर लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते है कि एप्पल इवेंट साईट के अलावा इस इवेंट को लाइव कंपनी के YouTube Channel के माध्यम से भी देखा जा सकता है, आप इस लाइव इवेंट को यहाँ देख सकते हैं।

iPhone 12 series को लेकर सामने आई खबरें

MacRumors के साथ यूके के एक गुमनाम कर्मचारी के द्वारा शेयर किये गए डिटेल्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि Apple iPhone 12 सीरीज को 13 अक्टूबर को लॉन्च करने की कंपनी की योजना है। वास्तव में, रिपोर्ट कहती है कि Apple  यूके में 16 अक्टूबर को प्री-ऑर्डर आना शुरू हो जाने वाला है। हालाँकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसी कारण इस खबर को अभी के लिए चुटकी में नमक की तरह ही देखना चाहिए।

गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में Apple iPhone 12 सीरीज के मॉडल और कीमत भी सामने आई थी। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 12 Series को अक्टूबर में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस बार एप्पल की ओर से चार नए iPhones को बाजार में उतारा जा सकता है। इस बारे में जानकारी एक मशहूर टिपस्टर के माध्यम से आ रही है। यहाँ यह लिखा है कि Apple की ओर से iPhone 12 Mini को अन्य तीन iPhone मॉडल्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

आपको बता देते हैं कि ट्विटर पर सामने आये एक पोस्ट से यह सामने अ रहा है किया छोटे iPhone 12 को मात्र 5.4-इंच की स्क्रीन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो iPhone 12 Mini के तौर पर सामने आ सकता है, इसके अलावा इस सीरीज में iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro max भी हो सकता है। हालाँकि आपको यह भी बता देते है कि Mini शब्द का इस्तेमाल एप्पल की ओर से बड़े पैमाने पर iPad, iPod और Mac आदि के साथ किया जाता है। इसका मतलब यह भी नहीं हबी कि कंपनी पहली दफा इस तरह के किसी Mini प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है। अब यहाँ सवाल उठा है कि आखिर इस iPhone 12 Mini और iPhone SE 2020 में क्या अंतर होने वाला है।

हालाँकि मात्र 5.4-इंच ही नहीं, कंपनी अपने नए iPhones में 6.1-इंच वाला iPhone और एक 6.7-इंच वाला iPhone मॉडल भी सहमिल कर सकती है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि iPhone की इस लेटेस्ट लाइनअप में नया A14 प्रोसेसर इस्तेमाल में लाया जा सकता है, यह प्रोसेसर 5nm प्रोसेसर पर निर्मित किया गया है। इसके अलावा iPhones में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट वाली रेटिना डिस्प्ले और बहुत कुछ मिलने वाला है। 

Apple iPhone 12 mini could be the smallest iPhone in the series

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 12 सीरीज को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि iPhone 11 के मुकाबले iPhone 12 की कीमत ज्यादा होने वाली है, ऐसा सामने आ रहा है कि इन दोनों ही फोंस में बीच 50 डॉलर का अंतर होने वाला है। iPhone 12 को कंपनी की ओर से दो अलग अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, यह रेड और नेवी ब्लू कलर में आ सकते हैं। 

इसके अलावा आपको बता देते हैं कि सामने आ रही जानकारी ऐसा भी कहती है कि iPhone 12 को कंपनी की ओर से बाजार में अलग अलग चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, इन फोंस में iPhone 12, iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मोबाइल फोंस हो सकते हैं। हालाँकि एक मोबाइल फ़ोन को यानी बेस मॉडल को 5.4-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि एक मॉडल को 6.1-इंच की डिस्प्ले के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता देते है कि iPhone 12 सीरीज की कीमत भी सामने आ चुकी है, हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

चीन में वेइबो पर एक टिपस्टर है, जिसे सभी ‘मोबाइल फोन चिप मैन’ नाम से जानते हैं, इनके अनुसार नए iPhone की कीमत iPhone 11 के मुकाबले 50 डॉलर ज्यादा होने वाली है। हालाँकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारी पुष्टि नहीं हुई है, इसी कारण अभी के लिए इस खबर को चुटकी में नमक और एक अफवाह के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। हालाँकि iPhone 12 की कीमत के बढ़ने के पीछे के कारण को अगर ध्यान से देखें तो यह मोबाइल फोन में बढ़ जाने वाले कंपोनेंट्स के कीमत के कारण हो सकता है।

दुनियाभर में स्मार्टफोंस की कीमत के बढ़ने के पीछे कई कारण रहे हैं, आपको बता देते है कि 2020 में 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले मोबाइल फोंस की कीमत ज्यादा थी, इसके अलावा COVID-19 महामारी के कारण भी स्मार्टफोंस की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। 

iPhone 12 की अनुमानित कीमत 

कीमत में बढ़त को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि iPhone 12 की कीमत इस साल 750 डॉलर से शुरू होने वाली है। यह 2019 में लॉन्च किये गए iPhone 11 की लॉन्च कीमत यानी 699 डॉलर से काफी ज्यादा है, यहाँ हम लगभग 50 डॉलर का अंतर इन दोनों ही फोंस की कीमतों में देख रहे हैं। हालाँकि कीमत ज्यादा होने के कारण को अगर देखें तो फोन में लगे कंपोनेंट्स की कीमत भी इस बार ज्यादा है, इसी कारण iPhone 12 सीरीज को भी ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

आपको बता देते है कि आपको iPhone 12 सीरीज में आने वाले सभी फोंस में OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा एप्पल की ओर से iPhone 12 सीरीज में क्वालकॉम के 5G मॉडेम और एंटेना को भी देखा जा सकता है, ऐसा कहा जा सकता है कि A14 Bionic Chip में कंपनी क्वालकॉम के चिप का इस्तेमाल करने वाली है। 

हालाँकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसके बारे में अफवाह और लीक आना शुरू हो गए हैं। अब देखना होगा कि क्या यह अफवाह गलत साबित होती है, या वाकई Apple iPhone 12 सीरीज को ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo