AnTuTu Scoreboard: March Top 10 स्मार्टफोंस की लिस्ट आई सामने
AnTuTu की लिस्ट में शामिल सभी फोंस क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट पर लॉन्च किये गए हैं।
जाने मानें बेंचमार्क टूल AnTuTu की ओर से मार्च के टॉप परफोर्मिंग स्मार्टफोंस की लिस्ट चीन में जारी कर दी गई है। मार्च महीने की चर्चा करें तो इस इस महीने में Xiaomi Mi 9 और Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोंस को इस लिस्ट में टॉप पर रखा गया था। हालाँकि इसके बाद इस लिस्ट में टॉप पर Xiaomi Mi 9 Trasparent Edition यानी Mi 9 Explorer Edition आ पहुंचा था। हालाँकि यह भी सामने आया है कि इस लिस्ट में जो भी फोंस आपको देखने को मिलने वाले हैं, सभी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस हैं।
Surveyअगर हम इस पोस्ट की चर्चा करें जिसमें यह जानकारी सामने आई है तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन यानी Xiaomi Mi 9 Transparent Edition को 3,72,072 पॉइंट्स मिले हैं, इसके अलावा Xiaomi Mi 9 आता है, जिसे 3,71,878 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा अगर हम तीसरे नंबर वाले फोन की चर्चा करें तो यहाँ इस स्थान पर Vivo iQoo मोंस्टर एडिशन को रखा गया है, इस मोबाइल फोन को 3,65,430 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को 12GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S10 और Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोंस भी इसमें आते हैं, इन स्मार्टफोंस को भी स्नेपड्रैगन 855 के साथ कुछ जगहों पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर हम Vivo iQoo और Lenovo 5Z Pro ZT मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन उनके बाद आते हैं। इसके अलावा और इनके बाद Nubia Red Magic Mars गेमिंग फोन की बारी आती है, इस मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर हम अगले दो फोंस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस लिस्ट में Honor V20 और Huawei Mate 20 X आते हैं, हालाँकि इन दोनों ही स्मार्टफोंस को Kirin 980 पर लॉन्च किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये बी पढ़ें:
बस मिनटों में Adhaar Card को DL से करें लिंक, ये है तरीका
नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैसे प्राप्त करें Aadhaar Card?
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile