गूगल आई/ओ 2015 में एंड्राइड एम की घोषणा हो सकती है

गूगल आई/ओ 2015 में एंड्राइड एम की घोषणा हो सकती है
HIGHLIGHTS

गूगल अपनी 2015 में होने वाली आई/ओ कांफ्रेंस में एंड्राइड ‘एम’ की घोषणा कर सकता है. गूगल की यह कांफ्रेंस 28 मई से आरम्भ हो रही है.

हर साल होने वाली कांफ्रेंस में गूगल कुछ न कुछ नई घोषणा करता है, और जैसा ही यह बरसों से करता आया है इस बार भी गूगल अपनी आई/ओ कांफ्रेंस में एंड्राइड के नए वर्ज़न एंड्राइड ‘एम’ की घोषणा करने वाला है. आज सुबह, गूगल आई/ओ वेब पेज पर इस कांफ्रेंस के बारे में सारी जानकारी दी गई और इस पेज पर एंड्राइड फॉर वर्क अपडेट में एंड्राइड ‘एम’ का नाम देगा गया है, यह कांफ्रेंस 28 मई से आरम्भ होगी. हालांकि कुछ ही देर बाद गूगल के इस वेबपेज से इस इवेंट से जुड़े सभी पहलुओं को यहाँ से पूरी तरह हटा दिया गया. गूगल ने आम तौर पर अपनी इस कांफ्रेंस में एंड्राइड के नए वर्ज़न की घोषणा करनी है.और साथ ह वह यह भी बताने वाला है कि उसने अपने एकोसिस्टम में कितने और किस तरह के बदलाव किये हैं.

आने वाले इस नए एंड्राइड वर्ज़न का अभी तक कोई नाम नहीं है. और हम आशा करते हैं कि गूगल ने इसका नाम एंड्राइड ‘एम’ ही रहने देगा, ऐसा ही कुछ उसने [पिछले सितम्बर में एंड्राइड लोलीपॉप के दौरान किया था. एंड्राइड लोलीपॉप जो आजकल का सबसे प्रसिद्ध और चर्चित एंड्राइड वर्ज़न है. इसे पिछले साल एंड्राइड ‘एल’ के नाम से लॉन्च किया गया था, और यह भी गूगल की आई/ओ कांफ्रेंस 2014 में हुआ था. और इस एंड्राइड को पिछले साल सितम्बर में जब गूगल ने अपने नेक्सस 6 और नेक्सस 9 की घोषणा की थी इस एंड्राइड को एंड्राइड लोलीपॉप नाम दिया था. इस एंड्राइड ने नए वर्ज़न के बारे में अभी कोई जानकारी यह अफवाह नहीं आई है. इसके बारे में ज्यादा हम केवल गूगल की इस आई/ओ कांफ्रेंस 2015 में ही जान पाएंगे जो 28 मई से आरम्भ हो रही है.

सोर्स: एंड्राइड पुलिस

Hardik Singh

Hardik Singh

Light at the top, this odd looking creature lives under the heavy medication of video games. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo